HDFC बैंक का MSME कर्ज 30 प्रतिशत बढ़कर दो लाख करोड़ रुपये के पार
बैंक ने शुक्रवार को बयान में कहा कि एमएसएमई क्षेत्र को ऋण की वृद्धि में अर्द्धशहरी और ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों पर विशेष ध्यान देने से मदद मिली।
एचडीएफसी (HDFC) बैंक का सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (MSMEs) क्षेत्र को ऋण दिसंबर के अंत तक सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर दो लाख करोड़ रुपये को पार कर गया।
बैंक को इसमें सरकार की आपात ऋण सुविधा गारंटी (ECLG) योजना से मदद मिली। महामारी के दौरान एमएसएमई क्षेत्र को मदद के लिए लाई गई इस योजना के तहत बैंक ने 23,000 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरित किया।
बैंक ने शुक्रवार को बयान में कहा कि एमएसएमई क्षेत्र को ऋण की वृद्धि में अर्द्धशहरी और ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों पर विशेष ध्यान देने से मदद मिली।
दिसंबर, 2019 में बैंक का एमएसएमई क्षेत्र को ऋण 1.4 लाख करोड़ रुपये था। दिसंबर, 2020 में समाप्त तिमाही के अंत तक यह 30 प्रतिशत बढ़कर 2,01,758 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
बैंक के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष-कारोबार बैंकिंग और स्वास्थ्य सेवा वित्त सुमंत रामपाल ने कहा, ‘‘एमएसएमई क्षेत्र को हमारा ऋण कोविड-19 के पूर्व स्तर पर पहुंच गया है। दिसंबर, 2020 में समाप्त तिमाही में यह सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 2,01,758 करोड़ रुपये रहा है।’’
(साभार: PTI)