हेल्थकेयर फिनटेक स्टार्टअप SaveIN ने जुटाई 66 करोड़ रुपये की फंडिंग
इस राउंड की फंडिंग का नेतृत्व सिलिकॉन वैली स्थित पॉयनियर फंड ने किया है. यह कंपनी में सबसे पहले निवेश करने वाली कंपनियों में से एक थी. सेवइन के निवेशकों में Y-कॉम्बिनेटर, 10X फाउंडर्स, बेहाउस कैपिटल और लिओनिस फंड शामिल हैं.
Y-कॉम्बिनेटर समर्थित गुरुग्राम स्थित हेल्थकेयर-फिनटेक स्टार्टअप सेवइन
ने पिछले 9 महीनों में 8 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है. इसने साल 2022 में इसे भारतीय स्टार्टअप्स में सबसे बड़े शुरुआती स्टेज के स्टार्टअप्स राउंड में से एक बना दिया है.इस राउंड की फंडिंग का नेतृत्व सिलिकॉन वैली स्थित पॉयनियर फंड ने किया है. यह कंपनी में सबसे पहले निवेश करने वाली कंपनियों में से एक थी. सेवइन के निवेशकों में Y-कॉम्बिनेटर, 10X फाउंडर्स, बेहाउस कैपिटल और लिओनिस फंड शामिल हैं.
बता दें कि, सेवइन एक ऐसा एकीकृत हेल्थकेयर इकोसिस्टम बना रहा है, जहां वह अपने कस्टमर्स को अपने नेटवर्क में क्वालिटी हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स से मिलाता है. इसके साथ ही वह अपने कस्टमर्स को जीरो कॉस्ट ईएमआई पर चेकआउट फाइनेंस मुहैया कराता है. इससे वह प्राइवेट हेल्थकेयर में एक्सेसिबिलिटी और अफोर्डिबिलिटी बढ़ाता है.
कंपनी ने जनवरी, 2022 में केयर नाउ, पे लेटर सुविधा की शुरुआत की थी. उसके बाद से कंपनी ने देशभर के 50 शहरों में 2500 हेल्थकेयर और वेलनेस सेंटर्स का नेटवर्क बनाया है. इन नेटवर्क्स से हजारों कस्टमर्स ने जीरो कॉस्ट ईएमआई पर अफोर्डबिलिटी के साथ क्वालिटी केयर सुविधा हासिल की है.
अपनी लॉन्चिंग के पहले चरण में सेवइन डेंटल, डर्मटोलॉजी, आई, वेटनरी, हेयर केयर, जिम मेंबरशिप्स, प्रीवेंटिव वेलनेस और अल्टरनेटिव थेरेपिज सहित कई अन्य हेल्थकेयर सेवाएं मुहैया कराता है.
Edited by Vishal Jaiswal