ये हाउसिंग कंपनी दे रही रेंट नाउ पे लेटर की सुविधा, जानिए आपको कैसे होगा फायदा
देश के अग्रणी डिजिटल रियल एस्टेट प्लैटफॉर्म Housing.com ने फाइनैंस स्टार्टअप Niro के साथ मिलकर रेंट नाउ पे लेटर सर्विस शुरू की है. इस फीचर के जरिए कस्टमर्स क्रेडिट लेकर रेंट का भुगतान कर सकते हैं. उन्हें 40 दिनों तक ना कोई ब्याज देना होगा और ना कोई सर्विस फीस.
देश के अग्रणी डिजिटल रियल एस्टेट प्लैटफॉर्म Housing.com ने रेंट नाउ पे लेटर सर्विस शुरू की है. कंपनी ने फाइनैंस स्टार्टअप Niro के साथ मिलकर ये सर्विस शुरू की है.
इस फीचर के जरिए कस्टमर्स क्रेडिट लेकर रेंट का भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें 40 दिनों तक ना कोई ब्याज देना होगा और ना कोई कन्विनिएंस फीस. अगर चाहें तो किराये को ईएमआई में भी कन्वर्ट करा सकते हैं.
अभी तक हाउसिंगडॉटकॉम पर यूजर्स क्रेडिट कार्ड्स के जरिए रेंट दे सकते हैं. हालांकि, इंडिया में महज 4 फीसदी लोगों के पास ही क्रेडिट कार्ड्स हैं. ऐसे में RNPL फीचर से प्लैटफॉर्म पर उन लोगों को फायदा होगा जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं हैं.
RNPL फीचर का फायदा उठाकर लोग अपनी कमाई उस जगह खर्च सकेंगे जहां उसकी ज्यादा जरूरत होगी. उन्हें मजबूरन हर महीने रेंट पर खर्च करने की जरूरत नहीं होगी.
इतना ही नहीं RNPL सर्विस यूजर्स को क्रेडिट लिमिट अपग्रेड करने की भी सुविधा देती है, जिसके अंतर्गत यूजर्स मामूली सी ब्याज दर पर कैश भी निकाल सकेंगे.
Housing.com और Niro ने 10,000 यूजर्स के साथ प्री-लॉन्च फेज को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. पहले रेंटल पेमेंट पर आपको जीरो कन्विनिएंस फीस या सर्विस फीस देनी होगी. यूजर्स चाहें तो बाद में अपनी क्रेडिट लिमिट बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर सकते हैं.
Housing.com, PropTiger.com और Makaan.com के Group CEO ध्रुव अगरवाला ने कहा कि इंडिया डिजिटल पेमेंट्स का भविष्य काफी सुनहरा है. उन्होंने आगे कहा, 'डिजिटल पेमेंट्स के मामले में इंडिया पहले ही काफी बेंचमार्क सेट कर चुका है. हमें उम्मीद है कि रेंट नाउ पे लेटर(RNPL) जैसी सर्विसेज और कस्टमर्स लाते रहेंगे. इस फीचर के जरिए हम ऐसे लाखों कस्टमर्स को अपनी सेवा दे पाएंगे जो क्रेडिट सिस्टम के जरिए रेंट देना चाहती हैं लेकिन उनके पास ऐसा कोई विकल्प मौजूद नहीं है.'
अगरवाला के मुताबिक बाइ नाउ पे लेटर(BNPL) सर्विसेज का ट्रेंड दुनिया भर में काफी तेजी से बढ़ रहा है. Klarna, Afterpay और Affirm जैसी कंपनियां इस मामले में आगे हैं. इस तरह के फीचर कंज्यूमर्स को फौरन पेमेंट दिए बिना किसी सर्विस का फायदा उठाने की सहूलियत देते हैं.
इस पार्टनरशिप पर Niro के कोफाउंडर और सीईओ आदित्य कुमार ने कहा, हम हाउसिंग के साथ अपने कोलैबोरेशन से बेहद खुश हैं. हमारी कंपनी लगातार कंज्यूमर इंटरनेट प्लैटफॉर्म्स के लिए इनोवेटिव क्रेडिट सलूशन बनाने पर काम कर रही है. रेंट नाउ पे लेटर के जरिए हम इंडिया में रेंटल पेमेंट को लेकर लोगों के सोचने का नजरिया बदलने में कामयाब रहे हैं.
Edited by Upasana