अपने घर की छत पर लगाएं सोलर पैनल, ये है पैसे बचाने के साथ-साथ कमाई वाला Business Idea
अगर आप पैसे बचाने के साथ-साथ पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगा सकते हैं. इससे आपके घर की बिजली फ्री हो जाएगी और अतिरिक्त बिजली से पैसे भी मिलेंगे.
अक्सर लोग सोचते हैं कि काश कोई ऐसा बिजनेस हो, जिसमें बहुत ही कम काम कर के मुनाफा कमाया जा सके. अगर आप भी ऐसे लोगों में से हैं तो आप सोलर पैनल को बिजनेस आइडिया (Business Idea) की तरह देख सकते हैं. बेशक इससे आपकी बहुत ज्यादा कमाई नहीं होगी, लेकिन एक बार निवेश करने के बाद आप 20-25 साल तक कमाई कर सकते हैं. इसके तहत आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल (Solar Panel) लगा सकते हैं. आइए जानते हैं सोलर पैनल लगाकर आपकी कितनी कमाई (How to earn money by Installing Solar Panel) हो सकती है और इसमें कितना खर्चा आएगा.
पहले समझिए सोलर पैनल का कॉन्सेप्ट
भारत के अधिकतर इलाके ऐसे हैं, जहां 24 घंटे बिजली नहीं मिलती है. वहां तो आप सोलर पैनल लगा ही सकते हैं, लेकिन अगर आपके यहां 24 घंटे बिजली आती है तो भी आप सोलर पैनल लगा सकते हैं. इससे एक तो आपको 24 घंटे बिजली मिलेगी और दूसरा आप जो अतिरिक्त बिजली का उत्पादन करेंगे, उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं.
कितना बड़ा सोलर पैनल लगवाएं?
अगर आप सिर्फ ये सोचकर सोलर पैनल लगवा रहे हैं कि आपको उससे कमाई करनी है तो आप जितना चाहे उतना बड़ा सोलर पैनल लगा सकते हैं. इससे आपके पास अधिक बिजली का उत्पादन होगा और आप अधिक बिजली बेचकर पैसे कमा पाएंगे. वहीं दूसरी ओर अगर आप ये सोच कर सोलर पैनल लगवा रहे हैं कि आप अपने घर की जरूरत पूरी कर सकें और अगर कुछ अतिरिक्त बिजली पैदा हो तो उसे बेचा जाए तो आपको सबसे पहले ये समझना होगा कि आपको कितना बड़ा सोलर पैनल लगवाना है.
अगर मान लें कि आपके घर में 2-3 पंखे हैं, 1 फ्रिज है, 8-10 एलईडी लाइटें हैं, 1 एचपी की पानी की मोटर या सबमर्सिबल है साथ ही टीवी-लैपटॉप आदि हैं, तो आपको हर दिन करीब 8-10 यूनिट बिजली की जरूरत होगी. आपको इसके लिए करीब 3 किलोवॉट का सोलर पैनल लगवाना होगा. ऐसे में आपको करीब 5 किलोवॉट का पैनल लगवाना चाहिए, ताकि बिजली की कभी कमी ना हो और कुछ अतिरिक्त भी उत्पादन हो सके.
नेट मीटरिंग की होगी जरूरत
ऑन ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम में आप जो भी बिजली बनाते हैं वह इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड में ट्रांसफर कर दी जाती है. जो बिजली आपके घर में आती है, वह आती रहेगी, लेकिन आपको नया मीटर लगवाना होगा, जो नेट मीटरिंग वाला होता है. आपके घर में जो भी अतिरिक्त बिजली बनेगी, वह नेट मीटरिंग की मदद से सरकार के पास चली जाती है. इस तरह उस बिजली के पैसे आपको सरकार से मिल जाएंगे.
कितनी लागत, कितनी बचत यानी मुनाफा?
सबसे पहले तो आपको डीसी करंट को एसी में कन्वर्ट करने वाला इन्वर्टर लगाना होगा. 5 किलोवॉट का सोलर इन्वर्टर करीब 12 हजार रुपये का पड़ेगा. वहीं सोलर पैनल की मोनो प्लेट करीब 25 रुपये प्रति वॉट के हिसाब से आती है. यानी सिर्फ सोलर पैनल खरीदने में ही आपको 1.25 लाख रुपये खर्च करने होंगे. वहीं इसके इंस्टॉलेशन के फ्रेम पर करीब 25 हजार रुपये खर्च होंगे. पांच किलोवॉट के सोलर पैनल से रोज करीब 25 यूनिट तक बिजली पैदा हो सकती है. अगर आपकी बिजली का भाव 8 रुपये यूनिट है तो आपके सोलर पैनल से बनने वाली बिजली के लिए भी आपको 8 रुपये ही मिलेंगे.
5 किलोवॉट का सोलर पैनल लगाने में करीब 1.6 लाख रुपये का खर्च आएगा. इससे आप साल भर में 70 हजार रुपये तक बचा पाएंगे, यानी उन पैसों को अपनी कमाई ही समझिए. मतलब करीब दो से ढाई साल में ही आपकी लागत निकल आएगी और फिर सब फायदा ही फायदा होगा. सोलर पैनल की उम्र करीब 20 साल होती है. मतलब 20 साल तक टेंशन फ्री हो जाइए. इस तरह आपकी हर महीने छोटे लेवल पर कमाई होती रहेगी.