Brands
YS TV
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

Videos

कोरोना काल में अपनी मानसिक हालत दुरुस्त रखनी हैं तो इन पाँच ऐप्स की मदद लें

अगर आप भी इस समय खुद पर मानसिक तनाव महसूस कर रहे हैं और खुद को मानसिक रूप से फिट रखना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है कि ये कैसे किया जाए तो यहाँ हम आपको कुछ ऐसी बढ़िया ऐप्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनके साथ आप खुद की मानसिक सेहत का अच्छे से ख्याल रख पाएंगे।

कोरोना काल में अपनी मानसिक हालत दुरुस्त रखनी हैं तो इन पाँच ऐप्स की मदद लें

Friday April 30, 2021 , 3 min Read

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर देश भर में बेहद डरावनी साबित हो रही है और इसके चलते लोगों का परेशान होना लाजमी है। इस कठिन समय में एक ओर जहां लोग खुद को सुरक्षित रखने की जद्दोजहद कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यह समय मानसिक रूप से भी सभी के लिए काफी चुनौती भरा साबित हो रहा है।


हालांकि अगर आप भी इस समय खुद पर मानसिक तनाव महसूस कर रहे हैं और खुद को मानसिक रूप से फिट रखना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है कि ये कैसे किया जाए तो यहाँ हम आपको कुछ ऐसी बढ़िया ऐप्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनके साथ आप खुद की मानसिक सेहत का अच्छे से ख्याल रख पाएंगे।

Daily Yoga

f

अगर आप योग में दिलचस्पी रखते हैं और इसके जरिये खुद को मानसिक रूप से भी स्वस्थ रखना चाहते हैं तो Daily Yoga ऐप आपके बेहद काम आ सकती है। ऐप में योगा के कई कोर्स मौजूद हैं, इसी के साथ यह ऐप आपको अपना प्राइवेट योगा प्लान सेट करने का भी ऑप्शन देती है। योगा के साथ इस ऐप के जरिये आप मेडिटेशन भी सीख सकते हैं। यह ऐप एंड्रॉइड के साथ आईओएस पर भी उपलब्ध है।

The Mindfulnes App

माइंडफुलनेस ऐप

अगर आप रोजाना के मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं और मानसिक शांति चाहते हैं तो ऐप The Mindfulnes App जरूर ट्राइ करें। इस ऐप के खास फीचर आपके तनाव को कम कर आपको अच्छी नींद पाने में मदद करेंगे। इतना ही नहीं ऐप के जरिये आप दुनिया भर के विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए 300 से अधिक गाइडेड मेडिटेशन व अन्य कोर्स का लाभ उठा सकते हैं। ऐप नए लोगों से लेकर अनुभव वाले सभी लोगों के लिए कारगर है।

Breathe: relax & focus ऐप

तनाव होने पर आपकी सांस भी प्रभावित होती है या उसका क्रम सामान्य से थोड़ा बदल जाता है, ऐसे में Breathe: relax & focus ऐप आपके लिए बड़ी काम की साबित हो सकती है। ऐप में ब्रीद होल्डिंग टेस्ट से लेकर आपके सांस रोकने की क्षमता ट्रैक करने का भी विकल्प मौजूद है। ऐप आपके आंकड़ों को चार्ट के जरिये दिखाती है। खास बात यह है कि इस ऐप के सभी फीचर यूजर के लिए पूरी तरह फ्री हैं।

तनाव होने पर आपकी सांस भी प्रभावित होती है या उसका क्रम सामान्य से थोड़ा बदल जाता है, ऐसे में Breathe: relax & focus ऐप आपके लिए बड़ी काम की साबित हो सकती है। ऐप में ब्रीद होल्डिंग टेस्ट से लेकर आपके सांस रोकने की क्षमता ट्रैक करने का भी विकल्प मौजूद है। ऐप आपके आंकड़ों को चार्ट के जरिये दिखाती है। खास बात यह है कि इस ऐप के सभी फीचर यूजर के लिए पूरी तरह फ्री हैं।

Headspace: Meditation & Sleep ऐप

f

अगर आप मेडिटेशन के जरिये मानसिक शांत और अच्छी नींद पाना चाहते हैं तो Headspace: Meditation & Sleep ऐप आपकी काफी मदद कर सकती है। ऐप गाइडेड मेडिटेशन के जरिये कुछ ही मिनटों के अंदर आपके दिमाग को शांत करने का दावा करती है। इसी के साथ यह ऐप यूजर को मेडिटेशन व रिलैक्स रहने के तरीके सीखने में भी काफी मददगार है। ऐप के अंदर मौजूद स्लीप साउंड आपको बेहतर नींद दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं।

MyLife Meditation ऐप

f

MyLife Meditation ऐप आपकी जरूरत के हिसाब से आपके लिए मेडिटेशन का सुझाव देती है। ऐप के भीतर कई अन्य भाषाओं में भी मेडिटेशन मौजूद हैं। ऐप के फीचर के जरिये आप रोजाना मेडिटेशन के पहले और बाद के मूड को ट्रैक करते हुए यह जान सकते हैं कि आपको इससे कितना फायदा मिल रहा है। ऐप आपको घबराहट से भी बाहर आने में मदद करती है। ऐप में ही ब्रीदिंग और बेहतर नींद के लिए ढेरों फीचर पहले से ही मौजूद हैं।


Edited by Ranjana Tripathi