जब इंदौर के आईजी वायरलेस सेट पर गाने लगे ‘हम होंगे कामयाब’, अनोखे ढंग से पुलिसकर्मियों का बढ़ाया हौसला
इंदौर आईजी विवेक शर्मा का एक वीडियो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह वायरलेस सेट पर गाना गाकर अपने विभाग के कर्मचारियों का हौसला बढ़ा रहे हैं।
कोरोना वायरस प्रकोप के बीच देश भर में एक भय का माहौल है, इसी बीच एक पुलिस अधिकारी ऐसे भी हैं जो गाने और अपनी बातों के जरिये अपने विभाग के साथ ही अन्य लोगों का भी हौसला बढ़ा रहे हैं।
ये पुलिस अधिकारी हैं इंदौर के आईजी विवेक शर्मा, जिनका एक वीडियो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आईजी विवेक शर्मा वायरलेस सेट पर ‘हम होंगे कामयाब’ गाते हुए अपने विभाग के पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ा रहे हैं।
इस दौरान विवेक शर्मा वायरलेस सेट पर कह रहे हैं कि ‘हम साथ-साथ चलेंगे तो हम इस जंग को जीत सकते हैं, हम डरेंगे नहीं। अगर हम ऐसे चलेंगे तो निश्चित रूप से शांति स्थापित होगी।'
विवेक शर्मा इस दौरान सभी से सकारात्मक रहने और एक दूसरे का मनोबल बढ़ाने के लिए भी कह रहे हैं। गौरतलब है कि इस समय लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिसकर्मी हर समय अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं।
मालूम हो कि लॉकडाउन की अवधि को लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। देश में रविवार रात तक कोरोना वायरस संक्रमण के 9166 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि अब तक कुल 1061 लोग इससे रिकवर हुए हैं।