Tax Saving: टैक्स सेवर FD में लगाना है पैसा, इन बैंकों में मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज

Tax Saver FD में किए जाने वाले निवेश पर आयकर कानून के सेक्शन 80C के तहत टैक्स डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं.

Tax Saving: टैक्स सेवर FD में लगाना है पैसा, इन बैंकों में मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज

Tuesday February 21, 2023,

4 min Read

अगर आप टैक्स सेविंग (Income Tax Saving) के लिए लास्ट मोमेंट पर कोई विकल्‍प तलाश रहे हैं तो टैक्‍स सेवर FD (Tax Saver Fixed Deposits) अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकती है. देश के लगभग सभी बैंकों में टैक्‍स सेवर FD की सुविधा है. टैक्स सेवर FD 2 करोड़ रुपये से कम की होती है और इसमें 5 साल का लॉक इन पीरियड रहता है. इन FD में किए जाने वाले निवेश पर आयकर कानून के सेक्शन 80C के तहत टैक्स डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं. यह डिडक्शन मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये तक रहता है. आइए जानते हैं वर्तमान में किन बैंकों में टैक्स सेवर FD पर सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है...

इंडसइंड बैंक

इस बैंक में टैक्स सेवर FD पर आम लोगों के लिए ब्याज 7.25 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 प्रतिशत सालाना है.

इन बैंकों में 7% दर

यस बैंक: आम लोगों के लिए ब्याज 7 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 प्रतिशत सालाना

IDFC फर्स्ट बैंक: आम लोगों के लिए ब्याज 7 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 प्रतिशत सालाना

ICICI बैंक: आम लोगों के लिए ब्याज 7 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 प्रतिशत सालाना

HDFC बैंक: आम लोगों के​ लिए ब्याज 7 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 प्रतिशत सालाना

सिटी यूनियन बैंक: आम लोगों के लिए ब्याज दर 7 प्रतिशत सालाना

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

इस बैंक में टैक्स सेवर FD पर आम लोगों के लिए ब्याज 6.70 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7.20 प्रतिशत सालाना है.

इन बैंकों में ब्याज दर 6.50%

PNB: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 5 वर्ष और '5 वर्ष से ज्यादा से लेकर 10 वर्ष तक', इन दो मैच्योरिटी पीरियड के साथ टैक्स सेवर FD मौजूद है. आम लोगों के लिए ब्याज दर 6.50 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन के लिए 7 प्रतिशत, स्टाफ मेंबर्स और रिटायर्ड सीनियर सिटीजन स्टाफ के लिए 7.50 प्रतिशत सालाना है.

SBI (State Bank of India): आम लोगों के लिए ब्याज दर 6.50 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 प्रतिशत सालाना

केनरा बैंक: आम लोगों के लिए ब्याज दर 6.50 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन के लिए 7 प्रतिशत सालाना

इंडियन ओवरसीज बैंक: आम लोगों के लिए ब्याज दर 6.50 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन के लिए 7 प्रतिशत और सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 7.25 प्रतिशत सालाना

स्मॉल फाइनेंस बैंकों में कितनी दर

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक: आम लोगों के लिए 7.65 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन के लिए 8.15 प्रतिशत सालाना

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक: आम लोगों के लिए 7.50 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन के लिए 8.25 प्रतिशत सालाना

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक: आम लोगों के लिए 7.25 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन के लिए 7.95 प्रतिशत सालाना

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक: आम लोगों के लिए 7.20 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन के लिए 7.95 प्रतिशत सालाना

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक: आम लोगों के लिए 7.16 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन के लिए 7.65 प्रतिशत सालाना

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक: आम लोगों के लिए 7 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 प्रतिशत सालाना

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक: आम लोगों के लिए 7 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 प्रतिशत सालाना

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक: आम लोगों के लिए 6.50 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन के लिए 7.25 प्रतिशत सालाना

ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक: आम लोगों के लिए 5.25 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन के लिए 5.75 प्रतिशत सालाना

न भूलें ये पॉइंट्स

  • टैक्स सेवर FD कोई भी एकल तौर पर या जॉइंट में खोल सकता है. जॉइंट अकाउंट में टैक्‍स बेनिफिट FD के पहले होल्‍डर को मिलता है.
  • इसकी मदद से कोई अकेला व्‍यक्ति, हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली (HUF) के सदस्‍य, सीनियर सिटीजन, NRI भी टैक्‍स बचा सकते हैं.
  • टैक्‍स सेवर FD पर मिलने वाला ब्‍याज टैक्सेबल है.
  • इससे प्रीमैच्‍योर विदड्रॉअल नहीं कर सकते हैं.
  • इस FD पर लोन नहीं मिलता है.
यह भी पढ़ें
PNB ने भी बढ़ा दीं FD की ब्याज दरें, चेक कर लें लेटेस्ट रेट

Daily Capsule
Global policymaking with Startup20 India
Read the full story