PNB ने भी बढ़ा दीं FD की ब्याज दरें, चेक कर लें लेटेस्ट रेट

PNB ने चुनिंदा मैच्योरिटी पीरियड्स के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों को बढ़ा दिया.

PNB ने भी बढ़ा दीं FD की ब्याज दरें, चेक कर लें लेटेस्ट रेट

Monday February 20, 2023,

2 min Read

RBI (Reserve Bank of India) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने फरवरी माह की शुरुआत में रेपो रेट (Repo Rate) में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की. इस के बाद रेपो रेट 6.5 प्रतिशत हो गई. रेपो रेट में वृद्धि के बाद से अब तक कई बैंकों ने लोन की ब्याज दरें तो बढ़ाई ही हैं, साथ ही एफडी की ब्याज दरों में भी इजाफा किया है. सोमवार, 20 फरवरी 2023 को देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने चुनिंदा मैच्योरिटी पीरियड्स के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों को बढ़ा दिया.

पीएनबी ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी की ब्याज दरों में 0.30 प्रतिशत तक की वृद्धि की है. यह 20 फरवरी 2023 से प्रभावी है. बैंक ने '271 दिन और इससे ज्यादा लेकिन 1 वर्ष से कम', '1 वर्ष', '1 वर्ष से लेकर 665 दिन', '667 दिन से लेकर 2 वर्ष तक' और '2 वर्ष से ज्यादा से लेकर 3 वर्ष तक' के मैच्योरिटी पीरियड्स के लिए एफडी रेट बढ़ाई हैं. रिटेल एफडी की नई ब्याज दरें इस तरह हैं...

pnb-hikes-fd-interest-rates-punjab-national-bank-fixed-deposit-rates-pnb-loan-rates

PNB उत्तम की नई ब्याज दरें

pnb-hikes-fd-interest-rates-punjab-national-bank-fixed-deposit-rates-pnb-loan-rates

पहले से बढ़ा चुका है लोन रेट्स

PNB रेपो रेट बढ़ने के बाद लोन रेट्स में 0.25 प्रतिशत तक की वृद्धि कर चुका है. PNB की ओर से शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा गया कि रेपो बेस्ड ब्याज दर (RLLR) 0.25 प्रतिशत बढ़ाई गई है. इसके बाद यह दर 8.75 प्रतिशत से बढ़कर 9.0 प्रतिशत हो गयी है. नई दरें 9 फरवरी 2023 से प्रभाव में आ गई हैं.

DCB बैंक भी कर चुका है बदलाव

डीसीबी बैंक ने 16 फरवरी 2023 को रिेटेल एफडी के लिए अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक में 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए नई ब्याज दरें इस तरह हैं...

pnb-hikes-fd-interest-rates-punjab-national-bank-fixed-deposit-rates-pnb-loan-rates

SBI भी नहीं है पीछे

SBI, ​FD के लिए ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत तक और लोन रेट्स के मामले में MCLR (Marginal Cost of Funds Based Lending Rates) में 0.10 प्रतिशत की वृद्धि कर चुका है. इसके अलावा EBLR (एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट)/RLLR (रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट) को भी बढ़ाया है. नई दरें 15 फरवरी 2023 से प्रभावी हैं. इसके अलावा SBI ने 400 दिनों की स्पेशल अवधि FD भी लॉन्च की है. इस पर ब्याज दर 7.10 प्रतिशत सालाना है. यह स्कीम 15 फरवरी 2023 से प्रभावी है और 31 मार्च 2023 तक वैलिड है.