भारत में FY24 में लगभग 131 अरब UPI ट्रांजेक्शन हुए: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
यूपीआई चलाने वाले नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023 में 139 ट्रिलियन रुपये के लगभग 83.7 करोड़ लेनदेन यूपीआई के माध्यम से किए गए.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि भारत ने वित्त वर्ष 24 में 200 ट्रिलियन रुपये के कुल मूल्य के साथ लगभग 131 अरब यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) लेनदेन किए हैं. यूपीआई चलाने वाले नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023 में 139 ट्रिलियन रुपये के लगभग 83.7 करोड़ लेनदेन यूपीआई के माध्यम से किए गए.
विशाखापत्तनम में GITAM में 'विकसित भारत एम्बेसडर' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, सीतारमण ने कहा कि भारतीय ग्रामीण क्षेत्रों में भी डिजिटल भुगतान तकनीक को अपना रहे हैं. सीतारमण ने कहा, "भारत के आम नागरिक इस प्रकार के (यूपीआई) लेनदेन कर रहे हैं. ये सिर्फ अडानी और अंबानी नहीं हैं, ये सामान्य विक्रेता हैं."
एनपीसीआई डेटा के मुताबिक, मौजूदा स्थिति में, वॉल्यूम (लेन-देन की संख्या) के हिसाब से फोनपे (48.3%) और गूगल पे (37.6%) का यूपीआई बाजार में लगभग 86% हिस्सा है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक, जो कि तीसरे नंबर पर है, की बाजार हिस्सेदारी में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जनवरी में प्रतिबंध लगाए जाने के बाद गिरावट देखी गई. अगले दो, क्रेड और एक्सिस बैंक ऐप, की बाजार हिस्सेदारी 1% से कम है.
वित्त मंत्री सीतारमण ने यह भी कहा कि सरकार ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है, लेकिन आने वाले वर्षों में यह तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी.