Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

टेक्नोशियन वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी करेगा भारत

यह इवेंट 24 से 27 अगस्त 2024 तक नोएडा स्थित नोएडा इंडोर स्टेडियम में होने वाला है. इस इवेंट में दुनिया भर के युवा टेक्नोलॉजी को लेकर नए विचार साझा करेंगे.

टेक्नोशियन वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी करेगा भारत

Wednesday August 14, 2024 , 4 min Read

रोबोटिक्स और ऑटोमेशन के लिए भारत के अग्रणी संगठनों में से एक अखिल भारतीय रोबोटिक्स और ऑटोमेशन परिषद (AICRA) और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (भारत सरकार) के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय ईस्पोर्ट्स फेडरेशन (IFeS) दुनिया की सबसे बड़ी रोबोटिक्स चैंपियनशिप - टेक्नोशियन वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी के लिए तैयार है. यह इवेंट 24 से 27 अगस्त 2024 तक नोएडा स्थित नोएडा इंडोर स्टेडियम में होने वाला है. इस इवेंट में दुनिया भर के युवा टेक्नोलॉजी को लेकर नए विचार साझा करेंगे. इस इवेंट के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे. इसके अलावा भारत सरकार के पर्यटन मंत्री, गजेंद्र सिंह शेखावत और शिक्षा मंत्रालय के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस इवेंट की शोभा बढ़ाएंगे.

टेक्नोशियन देश के सभी कोनों से उभरते रोबोटिक्स उत्साही लोगों के लिए एक प्रमुख मंच के रूप में उभरा है. यह युवाओं को अपने कौशल और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है. प्रत्येक बीतते सीजन के साथ, चैंपियनशिप का आकार और महत्व बढ़ता जा रहा है. इसमें न केवल भारत बल्कि दुनिया भर के 46 से अधिक देशों से प्रतिभागी शामिल हुए हैं. इन देशों में अजरबैजान, अल्जीरिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, ब्राजील, बोत्सवाना, कनाडा, आइवरी कोस्ट, मिस्र, जर्मनी, घाना, भारत, ईरान, इराक, कजाकिस्तान, केन्या, मलेशिया, मैक्सिको, मोरक्को, मोंटेनेग्रो, माली, मेडागास्कर, मोजाम्बिक, नेपाल, नाइजीरिया, नॉर्वे, नामीबिया, ओमान, पैराग्वे, फिलीपींस, प्यूर्टो रिको, रूस, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका, ट्यूनीशिया, तुर्की, उज्बेकिस्तान, यूएसए, यूएई, वियतनाम, वेनेजुएला, जाम्बिया और जिम्बाब्वे शामिल हैं.

इस 4 दिवसीय टेक्नोशियन चैंपियनशिप में रोबो सॉकर, रोबो रेस, बॉट्स कॉम्बैट, मेज सॉल्वर, ड्रोन रेस, आरसी प्लेन, वॉटर रॉकेट, सूमो बॉट, ड्रोन सॉकर, एफपीसी ड्रोन रेसिंग, आरसी इलेक्ट्रिक कार रेसिंग, रोबो हॉकी, फास्टेस्ट लाइन फॉलोअर और इनोवेशन की प्रतियोगिताएं शामिल होंगी. इस इवेंट में कुल 50 लाख रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे. इसके जरिए प्रतिभागियों को नवीनतम तकनीक से जुड़ने और रोबोटिक्स और ऑटोमेशन पर वैश्विक चर्चा में योगदान देने का अवसर मिलेगा.

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर रोबोटिक्स एंड एसोसिएशन (AICRA) के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने कहा, "टेक्नोशियन वर्ल्ड रोबोटिक्स चैंपियनशिप सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं है. यह रोबोटिक्स और ऑटोमेशन में इनोवेशन का एक ग्लोबल फेस्टिवल है. हमारा लक्ष्य एक ऐसा मंच बनाना है जहां युवा इनोवेटर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें. दुनिया भर के साथियों के साथ सहयोग कर सकें और इंडस्ट्री के विशेषज्ञों से सीख सकें. यह इवेंट टेक्नोलॉजी की सीमाओं को आगे बढ़ाने और रोबोटिक्स में भविष्य के लीडर्स के एक समुदाय को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है."

शर्मा ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया है कि देश में इनोवेशन और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए ये टेक्नोलॉजी कितनी महत्वपूर्ण हैं. AICRA इस ग्लोबल इवेंट की मेजबानी करके इस लक्ष्य का समर्थन कर रहा है, जो छात्रों और युवा पेशेवरों को अपना कौशल दिखाने और दुनिया भर के विशेषज्ञों से जुड़ने में मदद करता है. यह चैंपियनशिप भविष्य के लिए तैयार कुशल कार्यबल विकसित करने में मदद करके स्किल इंडिया मिशन को सपोर्ट करती है. हमारा मानना है कि यह इवेंट भविष्य की प्रगति को प्रेरित करेगा और रोबोटिक्स के प्रति उत्साही और पेशेवरों के एक वैश्विक समुदाय को बढ़ावा देगा."

चैंपियनशिप चार एक्शन से भरपूर दिन होंगे. इनमें प्रतिभागी क्वालीफाइंग राउंड में भाग लेंगे और एक रोमांचक फाइनल राउंड के साथ इसका समापन होगा. जैसे-जैसे रोमांचक टेक्नोशियन वर्ल्ड कप 2024 समापन की ओर बढ़ेगा, सभी प्रतिभागियों और आयोजन स्थल पर उपस्थित लोगों का रोमांच चरम पर होगा. इस इवेंट का मुख्य आकर्षण विजेता टीमों और सम्मानित मुख्य अतिथि के बीच लाइव बातचीत होगी. यह बातचीत विजेता टीमों को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के साथ अपने अनुभव, अंतर्दृष्टि और नवाचारों को साझा करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगी, जिससे उनकी असाधारण उपलब्धियों को और अधिक मान्यता मिलेगी. प्रतिभागियों की शानदार प्रतिभा और उत्कृष्ट उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए एक शानदार पुरस्कार समारोह के साथ इवेंट का समापन होगा.

यह भी पढ़ें
YourStory TechSparks: भारत के सबसे बड़ी स्टार्टअप-टेक समिट का 15वां संस्करण


Edited by रविकांत पारीक