इंडियन बैंक की FD पर 0.15% बढ़ गया ब्याज, चेक कर लें लेटेस्ट रेट्स
इंडियन बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर ब्याज में इजाफा किया है. बढ़ी हुई नई दरें 24 अगस्त 2022 से लागू हैं.
इंडियन बैंक (Indian Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर ब्याज में इजाफा किया है. यह बढ़ोतरी 0.15 प्रतिशत की है. बढ़ी हुई नई दरें 24 अगस्त 2022 से लागू हैं. बैंक ने 1 साल, 1 साल से ज्यादा लेकिन 2 साल से कम, 2 साल और उससे ज्यादा लेकिन 3 साल से कम, 3 साल और उससे ज्यादा लेकिन 5 साल से कम, 5 साल और 5 साल से ज्यादा...इन मैच्योरिटी पीरियड्स के लिए एफडी रेट्स को बढ़ाया है. बाकी मैच्योरिटी पीरियड्स के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
इंडियन बैंक के FD रेट्स
सीनियर सिटीजन के लिए FD रेट्स
डॉमेस्टिक टर्म डिपॉजिट्स के लिए बैंक के रिवाइज्ड एफडी रेट, नई एफडी और पुरानी एफडी के रिन्युअल पर लागू होंगे. बैंक सीनियर सिटीजन को 10 करोड़ रुपये तक के डॉमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर 0.50 प्रतिशत सालाना का अतिरिक्त ब्याज देता है. यानी उनके लिए एफडी रेट, रेगुलर रेट से 0.50 प्रतिशत ज्यादा रहेंगे. लेकिन याद रहे कि यह पेशकश 15 दिन से लेकर 10 साल तक मैच्योरिटी पीरियड वाले शॉर्ट टर्म डिपॉजिट्स, फिक्स्ड डिपॉजिट और मनी मल्टीप्लायर डिपॉजिट स्कीम्स के लिए लागू है.इसके अलावा इंडियन बैंक, ‘5 साल से ज्यादा से लेकर 10 साल तक’ मैच्योरिटी पीरियड पर सीनियर सिटीजन को 0.75 प्रतिशत के अतिरिक्त ब्याज की पेशकश कर रहा है.
सुपर सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल टर्म डिपॉजिट
इंडियन बैंक सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 वर्ष और उससे ज्यादा के बुजुर्गों के लिए नाम का एक स्पेशल टर्म डिपॉजिट अकाउंट ऑफर कर रहा है. इसके तहत सुपर सीनियर सिटीजंस को सभी मैच्योरिटी पीरियड्स पर रेगुलर रेट के उपरी 0.75 प्रतिशत के अतिरिक्त ब्याज की पेशकश की जा रही है.
अगस्त की शुरुआत में 1 साल की FD पर बढ़ाया था ब्याज
अगस्त माह की शुरुआत में इंडियन बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की 1 साल की एफडी पर ब्याज बढ़ाया था. साथ ही एक साल की अवधि वाली एमसीएलआर को 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 7.65 प्रतिशत कर दिया था. एक दिन से लेकर छह माह तक की अवधि वाली एमसीएलआर को संशोधित कर 6.85 प्रतिशत से 7.50 प्रतिशत कर दिया गया था.