अनुभवी एम मीना कुमारी समेत चार भारतीय महिला मुक्केबाजों ने नौवें नेशंस कप में जीते रजत पदक

अनुभवी एम मीना कुमारी समेत चार भारतीय महिला मुक्केबाजों ने नौवें नेशंस कप में जीते रजत पदक

Tuesday January 21, 2020,

1 min Read

अनुभवी एम मीना कुमारी (54 किलो) समेत चार भारतीय मुक्केबाजों ने सर्बिया में चल रहे नौवें नेशंस कप महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट में रजत पदक जीता।


क

फोटो क्रेडिट: jaisalmernews



नई दिल्ली, अनुभवी एम मीना कुमारी (54 किलो) समेत चार भारतीय मुक्केबाजों ने सर्बिया में चल रहे नौवें नेशंस कप महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट में रजत पदक जीता।


चारों भारतीयों में से कोई भी फाइनल में जीत दर्ज नहीं कर सका। मोनिका (48 किलो), रितु ग्रेवाल (51 किलो) और भाग्यवती कचारी (75 किलो) को भी रजत पदक से संतोष करना पड़ा।


पवित्रा (60 किलो) और प्विलाओ बासुमतारी (64 किलो) को कांस्य पदक मिले।


पिछले साल कोलोन में विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली मीना को इटली की जियोरदाना सोरेंतिनो ने 4 . 1 से हराया।


मोनिका को रूस की लूलिया सी ने बंटे हुए फैसले पर मात दी जबकि रितु को चीन की केइ यान ने 4 . 0 से हराया।


राष्ट्रीय चैम्पियन कचारी को मोरक्को की खदीजा मार्डी ने 4 . 1 से हराया।