ओबामा की पसंदीदा गानों की लिस्ट में भारतीय गायक प्रतीक कुहड़ का भी गाना
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्वीटर पर बीते साल के लिए अपने पसंदीदा गानों की एक सूची जारी की है, जिसमें एक भारतीय गायक का भी नाम शामिल है। भारतीय गायक ने ओबामा का आभार जताते हुए जवाब में ट्वीट भी किया है।
संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने साल 2019 के लिए अपने सबसे पसंदीदा 35 गानों की लिस्ट जारी की। ओबामा की इस लिस्ट में एक भारतीय गायक का नाम भी शामिल है और वो गायक है प्रतीक कुहड़।
ओबामा की इस लिस्ट में प्रतीक के गाने कोल्ड/मेस ने अपनी जगह बनाई है। ओबामा ने साल के अंत में एक के बाद एक कई ट्वीट्स करते हुए अपने पसंदीदा गानों, फिल्मों और टीवी शो के नाम बताए।
ये रहा ओबामा का वह ट्वीट,
जैसे ही ओबामा ने अपने ट्वीट में बीते साल के लिए अपने पसंदीदा गानों की सूची जारी की, गायक प्रतीक कुहड़ ने फौरन ही ओबामा के ट्वीट के जवाब में लिखा,
“ये अभी अभी हुआ है और नहीं लगता है कि आज रात मैं सो पाऊँगा। मुझे नहीं मालूम कोल्ड/मेस गाना उन तक कैसे पहुंचा, लेकिन बराक ओबामा आपका आभार। मुझे नहीं लगता 2019 में इससे बढ़िया कुछ हो सकता था। ये सम्मान की बात है।”
न्यूयॉर्क में की पढ़ाई
जयपुर में जन्मे प्रतीक ने सवाई मान सिंह विद्यालय से अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई की, इसके बाद प्रतीक गणित और अर्थशास्त्र की पढ़ाई करने न्यूयॉर्क निकल गए। संगीत में प्रतीक की दिलचस्पी शुरुआत से ही थी। प्रतीक ने 16 साल की उम्र में गाने लिखना और गिटार बजाना शुरू कर दिया था।
एक साल सीखा संगीत
न्यूयॉर्क से लौटने के बाद प्रतीक ने संगीत की दुनिया में पूरी तरह से आने का मन बनाया। इस दौरान 2013 में प्रतीक ने करीब एक साल तक संगीत को सीखा, इस दौरान प्रतीक एक कंसल्टेंसी फार्म के लिए भी काम कर रहे थे।
बॉलीवुड में जमा सिक्का
प्रतीक का गाना कोल्ड/मेस साल 2018 में रिलीज़ हुआ था। इसके पहले प्रतीक ने बॉलीवुड फिल्म ‘बार बार देखो’ के लिए ‘खो गए हम कहाँ’ गाना गया था, जो बेहद पॉपुलर हुआ था। हालांकि प्रतीक की शुरुआत काफी पहले हो गई थी, जब उन्होने 2013 में ‘रात राज़ी’ नाम से अपना अल्बम रिलीज़ किया था। साल 2018 में प्रतीक ने फिल्म ‘कारवां’ के लिए भी गाने कम्पोज़ किए थे।