Brands
YSTV
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory
search

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

Videos

ADVERTISEMENT

देश में सिक्का जमाने के बाद Nykaa की नजर अब विदेशों पर, दुबई के Apparel Group के साथ की साझेदारी

इस साझेदारी के साथ Nykaa तेजी से ब्यूटी प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ने वाले खाड़ी क्षेत्रों में अपना कारोबार बढ़ाने की उम्मीद कर रही है. बता दें कि, भारत में महंगाई के कारण कई महीनों के बाद जून को समाप्त हुई तिमाही में इस धीमे कारोबार की जानकारी दी थी.

देश में सिक्का जमाने के बाद Nykaa की नजर अब विदेशों पर, दुबई के Apparel Group के साथ की साझेदारी

Friday October 07, 2022 , 3 min Read

भारतीय सौंदर्य प्रसाधन और फैशन रिटेलर Nykaa और दुबई स्थित लाइफस्टाइल और फैशन समूह Apparel Group ने खाड़ी क्षेत्रों में विस्तार करने के लिए साझेदारी की है. कंपनियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.

इस साझेदारी के साथ Nykaa तेजी से ब्यूटी प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ने वाले खाड़ी क्षेत्रों में अपना कारोबार बढ़ाने की उम्मीद कर रही है. बता दें कि, भारत में महंगाई के कारण कई महीनों के बाद जून को समाप्त हुई तिमाही में इस धीमे कारोबार की जानकारी दी थी.

Nykaa की मूल कंपनी FSN E-Commerce Ventures Ltd ने एक बयान में कहा कि उसके बोर्ड ने उसकी सहायक FSN इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड और Apparel Group के बीच एक समझौते को मंजूरी दी है.

यह समझौता बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में अबू धाबी ग्लोबल मार्केट में शामिल होने वाली कंपनी के माध्यम से एक ओमनी-चैनल, मल्टी ब्रांडेड ब्यूटी रिटेल ऑपरेशन बिजनेस के लिए है.

Nykaa के पास रहेगी 55 फीसदी हिस्सेदारी

Nykaa चीफ एक्जिक्यूटिव फाल्गुनी नायर ने कहा कि गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल वाले देशों में दोनों कंपनियां एक साथ मिलकर मल्टी ब्रांड ब्यूटी रिटेल कारोबार करेंगी. इसमें Nykaa की 55 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी जबकि बाकी की 45 फीसदी हिस्सेदारी Apparel Group के पास रहेगी. हालांकि, दोनों कंपनियों ने साझेदारी की आर्थिक जानकारियां सार्वजनिक नहीं की हैं.

नायर ने कहा कि क्षेत्र में ब्यूटी प्रोडक्ट्स की पर कैपिटा खपत काफी अधिक है. हम इसे सालों तक चलने वाले वृद्धि के अवसर के रूप में देख रहे हैं.

IPO को मिली थी जोरदार शुरुआत

बता दें कि, TPG समर्थिक Nykaa ने अपना IPO लाकर नवंबर, 2021 में शेयर मार्केट में जोरदार शुरुआत की थी और उसकी वैल्यूएशन करीब 14 अरब डॉलर पहुंच गई थी. कंपनी को इस तिमाही में अपने उत्पादों की भारी मांग की उम्मीद है.

कंपनी ने अगस्त में कहा था कि साल के अंत तक चलने वाला आगामी त्योहारी सीजन ब्यूटी, पर्सनल केयर और वेलनेस प्रोडक्ट्स की उपभोक्ता मांग को और बढ़ावा देगा. इससे उसे अपने कारोबार में रिकवरी की उम्मीद दिख रही है.

कौन हैं फाल्गुनी नायर?

बता दें कि, मुंबई के एक समृद्ध गुजराती परिवार में जन्‍मी फाल्‍गुनी ने अपने कॅरियर के 20 साल कोटक महिंद्रा ग्रुप के साथ काम किया. उसके बाद 2012 में फाल्‍गुनी ने महज 20 लाख रुपए के शुरुआती इंवेस्‍टमेंट के साथ ब्‍यूटी और फैशन प्रोडक्‍ट्स के ऑनलाइन रीटेल स्‍टोर नायका की शुरुआत की.

सिर्फ 10 साल के भीतर नायका भारत का सबसे बड़ी ऑनलाइन ब्‍यूटी एंड फैशन रीटेल प्‍लेटफॉर्म बन गया. फिर उन्‍होंने फिजिकल स्‍टोर्स भी खोलने शुरू किए. पिछले पांच सालों में नायका की नेट वर्थ में 1388 फीसदी का इजाफा हुआ है.

भारत की सबसे अमीर सेल्‍फ मेड महिला बन गई हैं नायर

बता दें कि, हाल ही में आई आईआईएफएल (IIFL Wealth Hururn India Rich List) की ताजा रैंकिंग के मुताबिक, किरण मजूमदार शॉ को पछाड़ते हुए फाल्‍गुनी भारत की सबसे अमीर सेल्‍फ मेड महिला बन गई हैं.

फाल्‍गुनी नायर की नेट वर्थ में इस साल 345 फीसदी की इजाफा हुआ है और अब वह बढ़कर 38,700 करोड़ रुपए हो गई है. शॉ की नेट वर्थ 24,800 करोड़ रुपए है.


Edited by Vishal Jaiswal