Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर पीएचडी होल्डर सब्जीवाली ने लगा दी नगर निगम कर्मियों की क्लास

फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर पीएचडी होल्डर सब्जीवाली ने लगा दी नगर निगम कर्मियों की क्लास

Friday July 24, 2020 , 2 min Read

रईसा का दावा है कि पीएचडी करने के बाद भी उन्हे कहीं नौकरी नहीं मिली है, जिस कारण उन्हे सब्जी के ठेले पर बैठना पड़ रहा है।

(चित्र साभार: सोशल मीडिया)

(चित्र साभार: सोशल मीडिया)



प्रतिभा जब अवसरों के अभाव में व्यर्थ जाने लगती है तो इसमें सबसे बड़ा नुकसान देश का ही होता है। इसका एक बड़ा ही सटीक उदाहरण इंदौर में देखने को मिला, जहां सब्जी मंडी पर कार्यवाही करने गए प्रशासन का पाला एक ऐसी महिला से पड़ गया, जिसे देखकर सभी भौचक्के रह गए।


सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हुए वीडियो में निगमकर्मियों के साथ बहस करती हुई महिला फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती हुई नज़र आ रही है और इस दौरान सभी उसे टकटकी लगाए हुए देख रहे हैं।


इस महिला का नाम रईसा अंसारी है, जो मालवा मिल के पास सब्जी का ठेला लगाती है। रईसा ने मीडिया को बताया है कि वो पीएचडी होल्डर है और सब्जी का ठेला लगाती है। रईसा के अनुसार उसका परिवार बीते 60 सालों यहाँ सब्जी का ठेला लगा रहा है।


रईसा का कहना है कि यदि प्रशासन उस ठेले को हटा देगा तो उसके परिवार के सामने बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा। रईसा का दावा है कि पीएचडी करने के बाद भी उन्हे कहीं नौकरी नहीं मिली है, जिस कारण उन्हे सब्जी के ठेले पर बैठना पड़ रहा है।


वीडियो में बात करते हुए रईसा बता रही हैं कि उनके परिवार में 27 सदस्य हैं और ऐसे में वे अपने परिवार का पालन-पोषण कैसे करेगी? वीडियो में वो बता रही हैं कि निगम कर्मचारी उनके ठेले को लेकर किस तरह उन्हे परेशान कर रहे हैं।