Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

Infosys की कमाई में हुई शानदार बढ़त, 85,000 फ्रेशर्स को मिलीं नौकरी

वित्तीय वर्ष 2022 में Infosys ने 2.2 गुना वृद्धि के साथ 85,000 फ्रेशर्स को नौकरी दी थी. वित्तीय वर्ष 2023 के लिए Infosys ने कहा था कि कंपनी 50,000 से अधिक फ्रेशर्स को रोजगार देगी

Infosys की कमाई में हुई शानदार बढ़त, 85,000 फ्रेशर्स को मिलीं नौकरी

Thursday October 13, 2022 , 3 min Read

भारत की दिग्गज आईटी सर्विस कंपनी Infosys का चालू  वित्तीय वर्ष के दूसरे क्वाटर (जुलाई-सितंबर) का Integrated Net Profit 11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,021 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. 

कंपनी की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि इस बार के तिमाही नतीजों में बेहतर प्रदर्शन के चलते कंपनी 9,300 करोड़ रुपये के शेयरों को पुनः खरीदेगी (Buyback). Infosys अपने शेयरधारकों (Shareholders) को कुल 6,940 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश (Interim Dividend) भी देगी.

भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी Infosys ने पिछले साल के दूसरे क्वाटर  में 5,421 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था.

कंपनी के द्वारा स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) को दी गई जानकारी के अनुसार चालू वित्त वर्ष (Current Financial Year) की दूसरी तिमाही में Infosys की इनकम  इयरली बेसिस पर 23.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,538 करोड़ रुपये हो गई है. एक साल पहले इसी समय अवधि में कंपनी की सालाना इनकम 29,602 करोड़ रुपये की थी.

9,300 करोड़ रुपये से शेयर बायबैक करेगी कंपनी  

Infosys ने अपनी एक घोषणा में इस बात का एलान किया कि वह 9,300 करोड़ रुपये के अपने शेयर पुनः खरीदेगी. कंपनी ने तय किया है कि बायबैक कार्यक्रम के दौरान कंपनी प्रति शेयर इक्विटी 1,850 रुपये से अधिक नहीं देगी. बृहस्पतिवार के दिन शेयर मार्केट के बंद होने तक कंपनी  के शेयर के रेट 1,419.7 रुपये थे और बायबैक कार्यक्रम में कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को शेयर की कीमत 30 प्रतिशत बढ़ाकर देगी.

कंपनी ने बढ़ाई अपनी आय पूर्वानुमान सीमा 

कंपनी ने वित्तीय वर्ष के दूसरे क्वाटर में शानदार बढ़त के चलते  वित्तीय वर्ष 2022-23 के अपने आय पूर्वानुमान (Earning Focecast) में बदलाव करदिया है. कंपनी ने आय पूर्वानुमान को पूर्व निर्धारित 14-16 प्रतिशत से बढ़ाकर 15-16 प्रतिशत करने की उम्मीद जताई है. 

चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर Salil Parekh कहते हैं कि,‘‘बड़े सौदों में हमारी मजबूत बढ़त और दूसरी तिमाही में शानदार इजाफ़ा हमारे ग्राहकों के लिए हमारे डिजिटल और क्लाउड समाधानों की प्रासंगिकता को दर्शाती है’’

 

कंपनी देगी 50,000 से ज्यादा फ्रेशर्स को नौकरी

वित्तीय वर्ष 2022 में Infosys ने  2.2 गुना वृद्धि के साथ 85,000 फ्रेशर्स को नौकरी दी थी. वित्तीय वर्ष  2023 के लिए  Infosys ने कहा था कि कंपनी 50,000 से अधिक फ्रेशर्स को रोजगार देगी. चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर Nilanjan Roy का कहना है कि कंपनी इस वित्तीय वर्ष के  शुरूआती 6 महीनों में 40,000 फ्रेशर्स को नौकरी दे चुकी है और साल ख़त्म होते-होते ये नंबर 50,000 के टारगेट को पार कर सकता है.

कंपनी की ओर से बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही के दौरान 10,032 फ्रेशर्स को नौकरी दी गई है. 30 सितंबर, 2022 तक इन्फोसिस के कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 3,45,218 हो गई है.