इन्फोसिस ने चार्टर्ड फ्लाइट के जरिये अमेरिका से वापस बुलाये अपने 200 से अधिक कर्मचारी
कंपनी ने 200 से अधिक कर्मचारियों और उनके परिवारों को अमेरिका से भारत लाने के लिए विशेष रूप से पहली चार्टर्ड फ्लाइट बुक की थी।
कोरोना वायरस महामारी और वीजा मुद्दों के कारण संयुक्त राज्य अमेरिका में फंसे हुए कुछ कर्मचारियों और उनके परिवारों को वापस आईटी दिग्गज इंफोसिस ने वापस बुला लिया है। इन सभी को अमेरिका से चार्टर्ड फ्लाइट के जरिये वापस देश लाया गया है।
इफोसिस की इस पहल के जरिये करीब 200 लोग, जिसमें कर्मचारियों के साथ उनके परिवार शामिल हैं, वे सभी सोमवार तड़के बेंगलुरु पहुंचे हैं। अब ये सभी बेंगलुरु या भारत के अन्य स्थानों से काम करेंगे।
एनडीटीवी के अनुसार इंफोसिस के कार्यकारी अधिकारी संजीव बोड़े ने एक लिंक्डइन पोस्ट में लिखा है, "इन्फोसिस के कुछ कर्मचारी वीजा समाप्ति के कारण अमेरिका में फंसे थे। सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को महामारी के चलते निलंबित कर दिया गया था।"
उन्होने आगे बताया कि कंपनी ने 200 से अधिक कर्मचारियों और उनके परिवारों को अमेरिका से भारत लाने के लिए विशेष रूप से पहली चार्टर्ड फ्लाइट बुक की थी।
इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणी ने ट्विटर पर एक कर्मचारी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए वापस आए परिवारों की तस्वीरों को भी साझा किया है।
भारत ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है, इस समय राष्ट्र कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए अपनी ‘अनलॉक 2’ योजना के अनुसार बढ़ रहा है। दौरान केवल DGCA द्वारा अनुमोदित कार्गो और विशेष उड़ानों को अनुमति दी जाएगी।
फिलहाल एयर इंडिया और अन्य निजी घरेलू एयरलाइंस 6 मई से शुरू हुए वंदे भारत मिशन के तहत उड़ानों का संचालन कर रही हैं।