Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

महामारी में चली गई पति की नौकरी तो कार में शुरू किया खुद का व्यापार, सैकड़ों लोगों को खिलाते हैं कम दाम में खाना

महामारी में चली गई पति की नौकरी तो कार में शुरू किया खुद का व्यापार, सैकड़ों लोगों को खिलाते हैं कम दाम में खाना

Wednesday April 20, 2022 , 4 min Read

कहते हैं, ‘मुश्किलें दिलों के इरादों को आजमाएंगी, आँखों के पर्दों को निगाहों से हटाएंगी, सौ बार गिरकर भी तुमको संभालना ही होगा, ये ठोकरें ही हमको चलना सिखाएंगी।’ कोरोना काल में लगी ठोकर के बाद भी अपनी आत्मविश्वास की बदौलत पति-पत्नी की इस जोड़ी ने कभी हार नहीं मानी और अपने नए काम की शुरुआत कर दी। उनके इस प्रयास से न केवल उनकी रोजी-रोटी चलने लगी है बल्कि सैंकड़ों अन्य गरीब लोगों को भी कम रेट में पेटभर भोजन मिल रहा है।

कार में ही बना रखा है आशियाना और अपनी दुकान

देश की राजधानी दिल्ली शहर में गुजरबसर करना वैसे भी किसी आम इंसान के लिए इतना आसान नहीं है। इस शहर में आपको वाहनों और इंसानों की संख्या करीब-करीब एक सामान नजर आएगी। तकनीक का भरपूर इस्तेमाल करने वाले इस शहर की सबसे खास बात भी है कि यहां कई जगह पर सस्ते दामों में अच्छा और स्वादिष्ट भोजन भी मिल जाता है।

Karan and Amruta

एक ऐसी ही जगह है दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम के पास वाला वह जक्शन जहां हर दोपहर लगभग 12.30 बजे एक सफेद रंग की ऑल्टो कार आकार रुकती है और उससे निकलने वाले दंपति गरमागरम भोजन परोसना शुरू कर देते हैं। इनका नाम है करन और अमृता। उनके हाथ से बने खाने की खुशबू इस कदर फैल जाती है कि देखते ही देखते सैकड़ों लोग वहां इकठ्ठा हो जाते हैं।

इस काम से पहले करन करते थे प्राइवेट ड्राइवर की नौकरी

अमृता और करन के हाथों से बने खाने की तारीफ हर कोई करता है। आज उनकी कार के आने का इंतजार हर शख्स को बना रहता है। इस काम के पहले अमृता के पति एक सांसद की गाड़ी चलाने का काम करते थे। बतौर चालक का काम करते हुए जिसके लिए उन्हें हर महीने 14 हजार रुपए मिल रहे रहे थे। इससे उनका और उनकी पत्नी का गुजरा हो जाता था। लेकिन कोरोना महामारी में रातोंरात करन को नौकरी से निकाल दिया गया। तब उनकी पत्नी ने उनका साथ देते हुए इस काम की शुरुआत की।

f

जब रातोंरात छिन गई थी सिर से छत

करन जहां काम करते थे उनका परिवार उन्हीं सांसद के घर के बाहर बने एक कमरे में रहता था। लॉकडाउन लगने के बाद जब उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया तो उनसे घर खाली करने की बात भी कह दी गई।

एक साक्षात्कार के दौरान करन बताते हैं,”वहां हमें फौरन घर खाली करने के लिए कहा गया। एक-आध दिन का ही समय था। हम बेघर हो गए थे। हमारे पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी। इसके अलावा साल 2016 से मुझसे परिवार वालों ने व्यक्तिगत और संपत्ति के विवाद के कारण रिश्ते तोड़ लिए थे जिससे मैं उनसे भी मदद नहीं मांग सकता था।”

सामान बेचकर खरीदे थे बिजनेस के लिए बर्तन

अमृता को बचपन से ही कुकिंग का काफी शौक था। इस घटना के पहले भी वह अपने खाली समय का इस्तेमाल खाना बनाने में और उसे लोगों तक पहुंचाने में करना चाहती थीं लेकिन पॉलिटिशिअन के घर काम करने की अपनी सीमाएं थीं। अचानक नौकरी चली जाने के बाद अमृता ने ही छोले, राजमा-चावल, कढ़ी, पकौड़े बेचने का सुझाव दिया ।

f

एक मीडिया रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि, ‘करन इस बिजनेस के लिए मान गए और पूंजी जुटाने के लिए हम दोनों ने अपनी अलमारी, कबर्ड और अन्य सामान बेच दिया। कुछ दोस्तों और अमृता के पिता ने भी छोटी सी राशि का योगदान दिया, जिससे उन्होंने कुछ किराने का सामान और खाना पकाने के बर्तन भी खरीदे।’

सोशल मीडिया ब्लॉगर्स से मिली काफी मदद

एक साक्षात्कार के दौरान करन कहते हैं कि दोनों ने एक सीमित मेन्यू के साथ एक दिन में लगभग 1,600 रुपये का निवेश किया। उनके पास अपने बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए मार्केटिंग बजट नहीं था। हालांकि, इस दौरान हमें सोशल मीडिया से भरपूर समर्थन मिला। बिना किसी मार्केटिंग बजट के बिजनेस को बढ़ाने का यह एक अच्छा तरीका था। इसके अलावा ब्लॉगर्स ने काफी हद तक हमारी मदद की। धीरे-धीरे हमने 320 रुपये का मुनाफा कमाना शुरु किया, जो बढ़कर प्रतिदिन 450 रुपये और फिर 800 रुपये हो गया।


Edited by Ranjana Tripathi