IPL 2023-27: मीडिया राइट्स की बिक्री ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानें 2017 और 2012 में कितने की लगी थी बोली

इस बार टीवी और डिजिटल राइट्स दोनों को मिलाकर कंबाइंड प्रति मैच वैल्यू 107.5 करोड़ रुपये रही. टीवी राइट्स को प्रति मैच 57.5 करोड़ रुपये में तो वहीं डिजिडल राइट्स को प्रति मैच 50 करोड़ रुपये में बेचा गया है.

IPL 2023-27: मीडिया राइट्स की बिक्री ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानें 2017 और 2012 में कितने की लगी थी बोली

Tuesday June 14, 2022,

2 min Read

IPL (Indian Premier League) के 2023-2027 साइकिल के लिए भारत उपमहाद्वीप के लिए मीडिया राइट्स की बिक्री 44,075 करोड़ रुपये में हुई है.सोमवार को IPL मीडिया राइट्स की नीलामी के दूसरे दिन टीवी राइट्स वाला पैकेज ए 23,575 करोड़ रुपये में बिका, तो डिजिटल राइट्स वाला पैकेज बी 20,500 करोड़ रुपये में बिका. ये मीडिया राइट्स आने वाले 5 सालों के लिए हैं और यह वैल्यू 410 मैचों के लिए है.

IPL 2023-27 मीडिया राइट्स के लिए बोली दो मीडिया हाउसेज ने जीती है. पैकेज ए यानी टीवी राइट्स के लिए विनर Disney Star रही, जबकि डिजिटल राइट्स वाले पैकेज बी के लिए विनर वायकॉम 18 रही है.

2017 और 2012 के मुकाबले कितनी ज्यादा है बोली

2023-27 के लिए IPL मीडिया राइट्स की वैल्यू, साल 2017 में स्टार इंडिया द्वारा IPL 2018-22 साइकिल के लिए चुकाई गई वैल्यू से ढाई गुना से भी ज्यादा है. IPL 2018-22 साइकिल में टीवी व डिजिटल मीडिया ग्लेबल राइट्स 16,347.5 करोड़ रुपये में बिके थे. साल 2012 में 2013-17 IPL साइकिल के लिए Star ने इंडिया मैचेस के ब्रॉडकास्ट व डिजिटल मीडिया राइट्स 3851 करोड़ रुपये में जीते थे. 2008 से 2017 के लिए IPL ब्रॉडकास्ट बिड Sony ने जीती थी और इस 10 साल के साइकिल के लिए BCCI को 8200 करोड़ रुपये का भुगतान किया था.

कंबाइंड प्रति मैच वैल्यू

इस बार टीवी और डिजिटल राइट्स दोनों को मिलाकर कंबाइंड प्रति मैच वैल्यू 107.5 करोड़ रुपये रही. टीवी राइट्स को प्रति मैच 57.5 करोड़ रुपये में तो वहीं डिजिडल राइट्स को प्रति मैच 50 करोड़ रुपये में बेचा गया है. इस वैल्यू की वजह से IPL, प्रति मैच वैल्यू के मामले में NFL और English Premier League के साथ, सभी स्पोर्ट्स में हाइएस्ट ब्रैकेट में आ गया है. 2018-22 के लिए IPL राइट्स डील में कंबाइंड प्रति मैच वैल्यू 54.23 करोड़ रुपये रही थी.