सफलता का अनुभव! जानिए कैसे आईपीएल के पहले मुकाबले ने बदली इस क्रिकेटर की जिंदगी
कोलकाता, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि 12 साल पहले आईपीएल के शुरुआती मुकाबले में 73 गेंद में 158 की पारी ने उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी।
आईपीएल का पहला मुकाबला 18 अप्रैल 2008 को खेला गया था जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के इस खिलाड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ शतक ठोका था।
मैकुलम ने केकेआर डॉट इन से कहा,
‘‘उस रात को तीन घंटे में के खेल में या मैं कहूंगा कि सिर्फ डेढ़ घंटे में मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल गयी।’’
मैकुलम एक बार फिर केकेआर कोच के तौर पर जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीम के तत्कालीन कप्तान सौरव गंगुली ने भी कहा कि अब तुम्हारी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी।
उन्होंने कहा,
‘‘दादा ने कहा था, ‘अब तुम्हारी जिंदगी पूरी तरह से बदल गयी।’ मुझे उस समय इसका मतलब समझ नहीं आया था लेकिन बाद में मैं उनसे पूरी तरह सहमत था।’’
Edited by रविकांत पारीक