इजरायल ने बना ली कोरोना वैक्सीन! बड़े पैमाने पर निर्माण की तैयारियां शुरू
बेन्नेट के अनुसार इस टीके के अंतर्राष्ट्रीय स्तर उत्पादन के लिए दुनिया की तमाम कंपनियों से बात की जाएगी।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच इजरायल ने बड़ा दावा किया है। इजरायल के रक्षा मंत्री नैफताली बेन्नेट के अनुसार देश ने कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में सफलता हासिल कर ली है। बेन्नेट के दावा है कि इजरायल ने जो एंटीबॉडी विकसित की है उसके जरिये कोरोना वायरस को मानव शरीर में ही खत्म किया जा सकेगा।
यह वैक्सीन इजरायल के अत्याधुनिक इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च में तैयार की गई है, फिलहाल इजरायल इस टीके के पेटेंट और बड़े पैमाने पर इसके उत्पादन की दिशा में काम कर रहा है।
गौरतलब है कि इंस्टीट्यूट सीधे इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट करता है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस इंस्टीट्यूट फरवरी महीने में कोरोना वैक्सीन बनाने की ज़िम्मेदारी सौंपी थी।
नैफताली बेन्नेट के अनुसार के टीका कोरोना वायरस पर मोनोक्लोनल तरीके से हमला करता है, इसके चलते कोरोना वायरस को संक्रमित मनुष्य के शरीर के ही भीतर खत्म कर दिया जाता है।
बेन्नेट के अनुसार इस टीके के अंतर्राष्ट्रीय स्तर उत्पादन के लिए दुनिया की तमाम कंपनियों से बात की जाएगी, हालांकि इस टीके के संबंध में अभी यह बात स्पष्ट नहीं है कि इसका मानव परीक्षण हुआ है या नहीं।
इजरायल में कोरोना वायरस के 16,314 मामले सामने आए हैं, जबकि देश में अब तक 10,527 लोग इससे रिकवर हो चुके हैं।