लोगों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए ये काम कर रही है झारखंड सरकार, साथ ही कर रही है कोरोना के प्रति जागरूक
प्रवक्ता ने बताया कि साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
रांची, कोरोना वायरस उन्मूलन की दिशा में एक और कदम उठाते हुए झारखंड सरकार पृथक-वास केन्द्रों में रखे गए लोगों को पौष्टिक आहर दे रही है ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर हो सके और वे संक्रमण से बच सकें।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने यहां बताया कि सरकार एजेंसियां लोगों के बीच दो गज की दूरी सुनिश्चित करने के साथ ही उनकी अन्य सुविधाओं का भी ख्याल रख रही हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य के पृथक-वास केन्द्रों में रखे गए लोगों को पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े और वे वायरस संक्रमण का मुकाबला कर सकें।
प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जबतक लोग खुद कोविड-19 से बचाव के प्रति जागरुक नहीं होंगे, इससे बच पाना संभव नहीं होगा।
भूटिया ने बताया कि 21 मई को कोरोना वायरस से संक्रमण के लक्षण सामने आने के बाद उसे तुरंत सर थूतोब नामग्याल स्मारक अस्पताल में भर्ती कराया गया।