23 अप्रैल को खुलेगा JNK India का IPO; निवेश से पहले जानिए ये अहम बातें
कंपनी ने इश्यू के लिए आईपीओ का प्राइस बैंड 395 रुपये से 415 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के बीच रखा है. जेएनके इंडिया का आईपीओ 25 अप्रैल को बंद होगा.
जेएनके इंडिया (JNK India IPO) का आईपीओ 23 अप्रैल को खुलेगा. कंपनी फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से कुल 649.47 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने इश्यू के लिए आईपीओ का प्राइस बैंड 395 रुपये से 415 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के बीच रखा है. जेएनके इंडिया का आईपीओ 25 अप्रैल को बंद होगा.
जेएनके इंडिया कंपनी के 7.6 मिलियन शेयर फ्रेश इश्यू के जरिए, जबकि 8.4 मिलियन शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए पेश कर रही है.
उम्मीद है कि 26 अप्रैल तक आवंटन को अंतिम रूप दे दिया जाएगा और 30 अप्रैल को लिस्टिंग हो जाएगी. कंपनी एनएसई और बीएसई दोनों पर सूचीबद्ध होगी. ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों में किसी तरह का आकर्षण देखने को नहीं मिल रहा था, न तो इनमें प्रीमियम था और न ही डिस्काउंट.
एक खुदरा निवेशक को कुल मिलाकर 14,940 रुपये के न्यूनतम 36 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा.
जेएनके इंडिया प्रोसेस-फायर्ड हीटर, रिफॉर्मर्स और क्रैकिंग फर्नेस के डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, स्थापना और कमीशनिंग के व्यवसाय में है. कंपनी की क्लाइंट बुक में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, टाटा प्रोजेक्ट्स, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स आदि जैसे नाम शामिल हैं. यह न केवल महाराष्ट्र, केरल और भारत के अन्य राज्यों में बल्कि नाइजीरिया और मैक्सिको जैसे वैश्विक बाजारों में भी अपनी सेवाएं प्रदान करता है.
IIFL सिक्योरिटीज और ICICI सिक्योरिटीज जेएनके इंडिया के इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं. लिंक इनटाइम इंडिया इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार के रूप में काम कर रहा है.