अपने ही फिल्म सेट पर इक्विपमेंट उठाते दिखे Keanu Reeves, फैन्स बोले-इसलिए तो उन्हें पसंद करते हैं
Keanu Reeves की फिल्म जॉन विकः चैप्टर4 की सफलता को सेलिब्रेट कर रहे हैं. हाल ही में रेडिट पर वायरल उस विडियो में फिल्म के सेट पर इक्विपमेंट लाने ले जाने में मदद कर रहे हैं. इस विडियो में उन्हें सेट पर मदद करते हुए देखकर फैन्स उनकी दरियादिली की काफी तारीफ कर रहे हैं.
एक्टर्स के साथ विवादों का नाता काफी पुराना है. कभी मीडिया उनसे जुड़ी चीजों का पोस्टमार्टम करता है तो कभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर यूजर्स उनके बर्ताव पर सवाल जवाब करते रहते हैं.
हालांकि, कुछ ऐसे सेलेब्रिटीज भी हैं जो सिर्फ उनके जमीन से जुड़े व्यवहार के लिए, अच्छे बर्ताव के लिए और अपने आसपास के लोगों के साथ कैसे पेश आते हैं इस वजह से खबरों में रहते हैं. इन सेलेब्रिटीज की लिस्ट में Keanu Reeves में सबसे ऊपर गिने जाते हैं.
Keanu Reeves की फिल्म जॉन विकः चैप्टर4 की सफलता को सेलिब्रेट कर रहे हैं. हाल ही में रेडिट पर वायरल उस विडियो में फिल्म के सेट पर इक्विपमेंट लाने ले जाने में मदद कर रहे हैं. इस विडियो में उन्हें सेट पर मदद करते हुए देखकर फैन्स उनकी दरियादिली की काफी तारीफ कर रहे हैं.
हालांकि, ये विडियो 2021 का है लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रहा है. इस विडियो किआनु अपनी एक्शन फिल्म के सेट पर इक्विपमेंट्स के बॉक्स चढ़ाते हुए दिख रहे हैं. एक स्क्रिप्टराइटर टॉड स्पेंस ने ट्विटर पर पुराने विडियो में जाकर इस विडियो को ढूंढ निकाला है.
फैन्स इस विडियो को देखकर उन्हें ‘हीरो’ बुला रहे हैं. हालांकि, कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि इस तरह उनका दूसरे कामों में लगना फिल्म के काम में बाधा बन सकता है.
एक फैन ने लिखा, वो असल लाइफ में जैसे दिखते हैं वही उनका अब तक का सबसे बेहतरीन कैरेक्टर है. एक अन्य यूजर ने लिखा, इसलिए हम उन्हें पसंद करते हैं.
आपको बता दें कि इस समय उनकी फिल्म जॉन विक की चौथी सीरीज लॉन्च हुई है, जिसमें वो अपने हिटमैन कैरेक्टर जॉन विक के किरदार में हैं. हो सकता है कि किआनु का यह आखिरी अपीयरेंस हो क्योंकि उन्होंने कहा था कि अगर ऑडियंस इस पार्ट को सराहती है तभी वो पांचवे पार्ट में शामिल होंगे.
एक और यूजर ने लिखा, "ओह्ह प्लीज. इक्विपमेंट उठाना कोई महान काम नहीं है. एक्टर्स स्क्रीन पर अच्छा दिखें इसके लिए कई और लोग मेहनत करते हैं और वो एक्टर्स से कम नहीं होते.’’
एक अन्य यूजर ने लिखा, उन्होंने जो किया वो सराहनीय था, लेकिन हमें ये भी सोचना होगा कि कहीं उन्हें चोट तो नहीं आई. अगर वो जख्मी हो गए तो फिल्म की शूटिंग रुक जाएगी, जो फैन्स को पसंद नहीं होगी क्योंकि हम बड़े बेसबरी से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.
Edited by Upasana