डिलीवरी ऐप्स पर भारतीयों को क्या ऑर्डर करना है पसंद, ये है लिस्ट
Borzo एक ग्लोबल डिलीवरी सर्विस है, जो कारोबारों के लिए इंट्रा सिटी डिलीवरी करता है.
विभिन्न डिलीवरी ऐप के माध्यम से लाखों ऑर्डर प्रॉसेस्ड, पैक्ड और ऑनलाइन डिलीवर किए जाते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि भारतीय, इन डिलीवरी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किस लिए करते हैं? देश के बड़े शहरों में किन चीजों की डिलीवरी सबसे ज्यादा कराई जाती है? Borzo (पुराना नाम WeFast) के नवीनतम निष्कर्षों के अनुसार, डिलीवरी ऐप पर भारतीयों के बीच सबसे लोकप्रिय श्रेणियां खाद्य व पेय पदार्थ, डॉक्युमेंट्स और कन्फेक्शनरी हैं.
बोर्जो के 20000 डिलीवरी पार्टनर्स के बेड़े से जुटाया गया डेटा दर्शाता है कि डिलीवरी की सबसे लोकप्रिय श्रेणी खाद्य और पेय पदार्थ है. इसके बाद डॉक्युमेंट्स की शेयरिंग और रिसीविंग का नंबर आता है. इसके बाद तीसरी सबसे पॉपुलर कैटेगरी कन्फैक्शनरी प्रॉडक्ट्स की डिलीवरी है. चौथे नंबर पर क्लोदिंग व एक्सेसरीज और पांचवें नंबर पर गिफ्ट्स व निशानियों का स्थान है.
भारत में टॉप 10 डिलीवरी टाइप
- फूड एंड बेवरेजेस- 35.5 प्रतिशत
- डॉक्युमेंट्स- 26.5 प्रतिशत
- स्वीट्स एंड कन्फैक्शनरी- 24 प्रतिशत
- क्लोदिंग एंड एक्सेसरीज- 19 प्रतिशत
- गिफ्ट्स और निशानियां- 13 प्रतिशत
- ग्रॉसरीज- 12 प्रतिशत
- फैब्रिक- 12 प्रतिशत
- इलेक्ट्रॉनिक्स- 11 प्रतिशत
- मेडिसिन- 10.5 प्रतिशत
- हेल्थ- 8 प्रतिशत
डिलीवरी ऐप्स से क्या मंगाना पसंद करते हैं लोग...
हैदराबाद में
खाना- 35 प्रतिशत
कपड़े- 21 प्रतिशत
डॉक्युमेंट्स- 17 प्रतिशत
फार्मा- 7 प्रतिशत
ग्रॉसरीज- 4 प्रतिशत
मुंबई में
खाना- 28 प्रतिशत
कपड़े- 21 प्रतिशत
डॉक्युमेंट्स- 16 प्रतिशत
ग्रॉसरीज- 5 प्रतिशत
फार्मा- 4 प्रतिशत
दिल्ली में
कपड़े- 30 प्रतिशत
खाना- 22 प्रतिशत
डॉक्युमेंट्स- 17 प्रतिशत
ग्रॉसरीज- 5 प्रतिशत
फार्मा- 4 प्रतिशत
बेंगलुरु में
खाना- 44 प्रतिशत
डॉक्युमेंट्स- 17 प्रतिशत
कपड़े- 13 प्रतिशत
फार्मा- 7 प्रतिशत
ग्रॉसरीज- 4 प्रतिशत
क्या है Borzo
बोर्जो एक ग्लोबल डिलीवरी सर्विस है, जो कारोबारों के लिए इंट्रा सिटी डिलीवरी करता है. डिलीवरीज की रेंज, ऑन डिमांड से लेकर उसी दिन तक रहती है. डिलीवरीज किसी भी रूट, किसी भी ट्रांसपोर्ट, किसी भी वजन और आकार के लिए की जा सकती है. बोर्जो की सेवाएं एशिया और लैटिन अमेरिका के 9 देशों में मौजूद है और 20 लाख से ज्यादा ग्राहक इसका फायदा ले रहे हैं. ग्राहकों में व्यक्तियों से लेकर एंटरप्राइजेस तक शामिल हैं.
Edited by Ritika Singh