Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

LegalKart ने मौजूदा निवेशकों से जुटाई 6.5 करोड़ रुपये की फंडिंग

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर के पूर्व छात्र डॉ. अरविंद सिंघाटिया, ने 2019 में लीगलकार्ट की स्थापना की थी, उनका मकसद था — कानूनी सेवाओं को सभी के लिए अधिक सुलभ और सस्ती बनाना.

LegalKart ने मौजूदा निवेशकों से जुटाई 6.5 करोड़ रुपये की फंडिंग

Wednesday November 13, 2024 , 2 min Read

गुरुग्राम स्थित लीगलटेक स्टार्टअप LegalKart ने अपने मौजूदा निवेशकों से 6.5 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है. हालिया फंडिंग का उपयोग कंपनी के विकास में तेजी लाने और इसके AI-सक्षम लीगलटेक समाधानों के विकास को आगे बढ़ाने के लिए किया जाएगा.

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर के पूर्व छात्र डॉ. अरविंद सिंघाटिया, ने 2019 में लीगलकार्ट की स्थापना की थी, उनका मकसद था — कानूनी सेवाओं को सभी के लिए अधिक सुलभ और सस्ती बनाना.

कंपनी का दावा है कि पिछले 8 महीनों में, लीगलकार्ट ने अपने बिजनेस में 453% की तगड़ी वृद्धि देखी है. ताजा फंडिंग का उपयोग रणनीतिक रूप से इस वृद्धि को बढ़ावा देने, नए AI-बेस्ड प्रोडक्ट पेश करने और भारत के टियर 2 और टियर 3 शहरों में लीगलकार्ट की उपस्थिति का विस्तार करने के लिए किया जाएगा.

LegalKart के फाउंडर और सीईओ डॉ. अरविंद सिंघाटिया ने कहा, “हम अपने निवेशकों के निरंतर विश्वास और समर्थन से उत्साहित हैं. यह निवेश लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग करके कानूनी सेवाओं को सरल बनाने और उन्हें सभी के लिए सुलभ बनाने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है. हालिया फंडिंग हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि हम भारत में कानूनी दुनिया में क्रांति लाने की दिशा में काम कर रहे हैं. हमारे AI-संचालित समाधान कानूनी प्रक्रिया में पारदर्शिता, दक्षता और विश्वसनीयता लाने का लक्ष्य रखते हैं, जिससे लोगों को अपनी कानूनी ज़रूरतों को सहजता से पूरा करने में मदद मिलती है.”

गौरतलब हो कि LegalKart ने अक्टुबर 2019 में, अपने सीड फंडिंग राउंड में एंजेल इन्वेस्टर्स से 3.5 करोड़ रुपये जुटाए थे. इसके बाद, जनवरी 2022 में, लीगलकार्ट ने प्री-सीरीज़-ए फंडिंग राउंड में 4 करोड़ रुपये जुटाए थे. इस राउंड की अगुआई Mumbai Angels, ShiftAlt Capital, AEVITAS Capital, और IIM Udaipur Incubation Centre ने की थी.

लीगलटेक सेक्टर का मार्केट बेहद तगड़ी ग्रोथ के लिए तैयार दिखाई देता है, जिसका प्रभाव 2034 और उसके बाद भी जारी रहेगा. 2024 में इस सेक्टर की मार्केट वैल्यूएशन 29.60 अरब (बिलियन) डॉलर तक पहुंचने की संभावना है, और पूर्वानुमानों के अनुसार 2034 तक यह 68.04 अरब डॉलर से अधिक हो सकता है. यह ग्रोथ 2034 तक 8.7% की आशाजनक CAGR (compound annual growth rate) पर अनुमानित है. ये आंकड़े Future Market Insights से जुटाए गए हैं.

यह भी पढ़ें
गार्डनिंग कंपनी Ugaoo ने सीरीज़-ए फंडिंग में जुटाए 47 करोड़ रुपये