LIC ने लॉन्च की वॉट्सऐप सर्विस, जानें कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल
LIC ने शुक्रवार को ट्विटर के जरिए यह घोषणा की.
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने रजिस्टर्ड एलआईसी पॉलिसीधारकों के लिए चुनिंदा इंटरैक्टिव वॉट्सऐप सेवाएं (LIC WhatsApp Services) शुरू की हैं. एलआईसी ने शुक्रवार को ट्विटर के जरिए यह घोषणा की. एलआईसी के जिन पॉलिसीधारकों ने एलआईसी पोर्टल पर अपनी पॉलिसी रजिस्टर की हैं, वे वॉट्सऐप पर मोबाइल नंबर 8976862090 पर 'HI' लिखकर इन सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे. 'HI' लिखने के बाद एलआईसी वॉट्सऐप चैट पर पॉलिसीधारकों के सामने सूचीबद्ध सेवाओं की लिस्ट आ जाएगी. उन्हें सेवाओं के चयन के लिए विकल्प संख्या का चुनाव करना होगा.
वॉट्सऐप पर दी मिलने वाली LIC सर्विसेज की लिस्ट
- प्रीमियम ड्यू
- बोनस की जानकारी
- पॉलिसी स्टेटस
- ऋण पात्रता कोटेशन
- लोन रिपेमेंट कोटेशन
- लोन इंट्रेस्ट ड्यू
- प्रीमियम पेड सर्टिफिकेट
- यूलिप- यूनिट्स का विवरण
- एलआईसी सर्विसेज लिंक
- ऑप्ट इन/ऑप्ट आउट सर्विसेज
- एंड कॉन्वर्सेशन
LIC पोर्टल पर LIC पॉलिसी कैसे रजिस्टर करें
पॉलिसी रजिस्ट्रेशन से पहले पॉलिसी नंबर, इंस्टॉलमेंट प्रीमियम्स, पासपोर्ट या पैन कार्ड की स्कैन्ड कॉपी तैयार रखें. स्कैन्ड कॉपी का फाइल साइज 100kb से ज्यादा नहीं होना चाहिए. इसके बाद ये स्टेप्स फॉलो करें...
स्टेप 1: www.licindia.in पर जाएं और "कस्टमर पोर्टल" पर क्लिक करें.
स्टेप 2: यदि आपने कस्टमर पोर्टल के लिए पहले रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो www.licindia.in पर जाकर आपको “न्यू यूजर” पर क्लिक करना होगा. इसके बाद यूजर-आईडी और पासवर्ड चुनकर सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करनी होंगी. इसके बाद आप एक रजिस्टर्ड पोर्टल यूजर बन जाएंगे.
स्टेप 3: कस्टमर पोर्टल पर रजिस्टर्ड होने पर "ई-सर्विसेज" टैब पर क्लिक करें. यूजर आईडी का उपयोग करके लॉग इन करें और ई-सर्विसेज का उपयोग करने के लिए प्रदान किए गए फॉर्म को भरकर अपनी पॉलिसीज को रजिस्टर करें.
स्टेप 4: फॉर्म प्रिंट करें, उस पर हस्ताक्षर करें और फॉर्म की स्कैन की गई इमेज अपलोड करें.
चरण 5: पैन कार्ड या आधार कार्ड या पासपोर्ट की स्कैन की गई इमेज अपलोड करें.
चरण 6: एलआईसी कार्यालयों द्वारा सत्यापन के बाद, एक एक्नॉलेजमेंट ई-मेल और एसएमएस आपको भेजा जाएगा. अब आप एलआईसी की ई-सर्विसेज का लाभ उठाने के लिए तैयार हैं.
चरण 7: सबमिट बटन पर क्लिक करें.
चरण 8: अपनी पसंद की यूजर आईडी और पासवर्ड चुनें और सबमिट करें.
चरण 9: लॉग इन करें और 'बेसिक सर्विसेज' के बाद "एड पॉलिसी" के विकल्प पर क्लिक करें.
चरण 10: अपनी सभी शेष पॉलिसीज को इनरोल करें.
LIC का शुद्ध लाभ कई गुना बढ़ा
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 15,952 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बीमा कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,434 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. तिमाही के दौरान उसकी कुल प्रीमियम आय बढ़कर 1,32,631.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,04,913.92 करोड़ रुपये थी. तिमाही के दौरान एलआईसी की कुल आय बढ़कर 22,29,488.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 18,72,043.6 करोड़ रुपये थी.