राजस्थान में लागू नहीं हो रहा नागरिकता संशोधन कानून: सीएम गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि राजस्थान सहित आठ से अधिक राज्य नागरिकता संशोधन कानून को लागू नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजग सरकार को इस कानून को तुरंत निरस्त करना चाहिए।
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा,
‘‘मैं कई बार कह चुका हूँ कि नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी पूरे देश में लागू नहीं हो सकते। ये व्यावहारिक ही नहीं है। विपक्षी पार्टियों के विरोध और सलाह के बावजूद बहुमत के अभिमान में सीएबी (नागरिकता संशोधन विधेयक) कानून तो बन गया परन्तु आज पूरे देश में सभी समुदाय के छात्र और युवा सड़कों पर क्यों उतर रहे हैं? ’’
उन्होंने कहा,
‘‘इसने हिन्दू और मुसलमान सहित सभी समुदाय को सकते में डाल दिया है। यह सबको परेशान करने वाला कानून है। पश्चिम बंगाल, बिहार, पंजाब, राजस्थान, केरल, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित आठ से अधिक राज्य इसे लागू नहीं कर रहे। राजग को चाहिए कि इसे तुरंत निरस्त करे।’’
इससे पहले बीते 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजधानी जयपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहती है।
गहलोत ने कहा कि
‘‘मैं पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से सवाल करना चाहता हूं कि क्या धर्म के नाम पर देश एक रह सकेगा। आरएसएस को खुलकर राजनीति करने की सलाह देते हुए गहलोत ने कहा कि इन्हें राजनीतिक पार्टी बना लेनी चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि भाजपा इश्यू बेस राजनीति करने के स्थान पर धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है।
आपकों बता दें कि देशभर में नागरिकता संशोधन कानून का पुरजोर विरोध हो रहा है। कुछ जगहों पर प्रदर्शन हिंसक हो गया है। एहतियातन राज्यों ने संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लागू कर दी है। विरोध प्रदर्शन में बसों और गाड़ियों में आगजनी की खबरें भी मिलीं है। मंगलुरु में दो और लखनऊ में एक शख्स की मौत हो जानें की खबरें भी सामने आई है। इस हिंसा को देखते हुए कई राज्यों की सरकारों ने मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं भी बंद कर दी थी।
(Edited by रविकांत पारीक )