लॉकडाउन में इंस्टाग्राम के जरिये बेच रहा था महंगी शराब, पुलिस ने धर लिया
इंस्टाग्राम के जरिये कई गुनी अधिक कीमत पर शराब बेच रहे युवक को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कोरोना वायरस के चलते देश भर में लागू हुए लॉकडाउन के बीच बेंगलुरु में इंस्टाग्राम की मदद से शराब बेचने की कोशिश कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किया गया युवक किरन कबाड़ी बेंगलुरु के विजयनगर इलाके का रहने वाला है। किरन ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर शराब की बोतल की एक तस्वीर कीमत लिखते हुए पोस्ट की थी। किरन ने शराब की बोतल की कीमत बेस मूल्य से तीन गुनी रखी थी।
बैंगलोर मिरर के अनुसार किरन ने इसके लिए लोगों से इसके लिए बोली लगाने के लिए भी कहा था और सबसे अधिक बोली लगाने वाले के घर इस बोतल की सप्लाई की जानी थी। किरन ब्लेंडर्स प्राइड की 750 मिली वाली बोतल को 5 हज़ार रुपये में बेंचने जा रहा था, जिसकी वास्तविक कीमत 1440 रुपये हैं।
इसके लिए पेमेंट का रास्ता ई-वॉलेट को चुना गया था। किरन इसके लिए गंतव्य स्थान पर पहुंचा और फिर वहाँ उसने बोतल को अखबार और पत्थर से ढककर रख दिया।
इस दौरान पुलिस की टीम सब्जी विक्रेता और ग्राहकों के रूप में वहीं खड़ी रही और जब किरन अपने ग्राहक का इंतज़ार कर रहा था, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।