लॉकडाउन के बीच प्रकृति ने दिखाया ये खूबसूरत नज़ारा
लॉकडाउन के चलते प्रकृति को खुद को एक बार फिर से सँवारने का मौका मिला है और इससे जुड़ी तस्वीरें लगातार हमारे सामने आ रही हैं।
कोरोना वायरस के चलते लागू हुए लॉकडाउन ने अभूतपूर्व बदलाव लोगों के सामने रखे हैं, कुछ हमें खुश करने वाले हैं, तो कुछ हमें विचलित भी कर रहे हैं। लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है और दैनिक मजदूरों की रोजी-रोटी छिन गई हैं, फिलहाल वे पलायन को मजबूर हैं।
वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन के चलते प्रकृति ने राहत की सांस ली है। उत्तर प्रदेश और पंजाब के कई शहरों से अब हिमालय की चोटियाँ देखी जा रही हैं, जो इसके पहले प्रदूषण के चलते कभी संभव ही नहीं थीं।
ऐसी ही यह तस्वीर न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने भी शेयर की है, जिसमें बड़ी तादाद में पक्षी झुंड बनाकर एक साथ बैठे हुए हैं और कुछ पक्षी इस दौरान उड़ रहे हैं।
मुंबई के समुद्र तट के पास डॉल्फ़िन देखे जाने का भी दावा किया गया है, इसी के साथ पहाड़ी क्षेत्रों में कई बार विलुप्तप्राय जानवरों के भी देखे जाने की बात सामने आई है। हाल ही में गंगा नदी में भी डॉल्फ़िन देखी गई हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच सरकार नए नियमों के साथ लॉकडाउन 4 की घोषणा भी करने जा रही है।