लॉकडाउन के बीच अमरीकी पुलिस ने लड़के के जन्मदिन को खास बना दिया, वीडियो देखकर आप भी मुस्कुरा देंगे
अमेरिका में कोरोना वायरस के चलते जारी सोशल डिस्टेन्सिंग के बीच पुलिस ने एक लड़के के जन्मदिन को यादगार बना दिया।
कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया बुरी तरह प्रभावित हुई है। लोगों की सामान्य दिनचर्या पर जैसे एक ब्रेक लग गया है, लेकिन इस बीच अमेरिका से एक ऐसी घटना सामने आई है जो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगी।
अमरीका में कोरोना वायरस के चलते सबसे अधिक मौतें हुई हैं और वहाँ भी लगभग सब कुछ बंद चल रहा है। इसी बीच एक पिता ने अपने बेटे के जन्मदिन के दिन पुलिस को फोन कर बताया कि आज उसके बेटे का जन्मदिन है और कोरोना वायरस व सोशल डिस्टेन्सिंग के चलते उसे कोई बधाई देने नहीं आया है।
पिता से मिली इस जानकारी के बाद पुलिस की कई गाडियाँ उनके घर के बाहर पहुंची और सभी पुलिसकर्मियों ने उस लड़के को जन्मदिन की बधाई दी। खास बात यह है कि इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भी सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन किया और अपनी कार में ही बैठे रहे। यह बधाई उसे पुलिस कार में लगे स्पीकर पर दी गई।
ट्वीटर पर यह वीडियो दीपांशु काबरा ने शेयर किया है। दीपांशु एक आईपीएस अधिकारी हैं और इस समय छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आईजी पद पर तैनात हैं। इस वीडियो को अब तक 6 हज़ार से अधिक बार देखा जा चुका है।
अमेरिका में कोरोना वायरस के 6 लाख 78 हज़ार मामले पाये गए हैं, जबकि 34 हज़ार से अधिक लोगों ने इससे अपनी जानें गंवाई हैं। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा 21 लाख 83 हज़ार पार कर गया है।
भारत में भी कोरोना वायरस संक्रमण के 13,495 मामले पाये गए हैं, जबकि 1777 लोग अब तक इससे रिकवर हो चुके हैं।