लॉकडाउन के बीच अपनी विधवा बहू की कराई शादी, घर से बेटी की तरह किया विदा
रतलाम में लॉकडाउन के बीच एक सास-ससुर ने अपनी बहू को बेटी की तरह घर से विदा किया है।
लॉकडाउन के बीच मध्यप्रदेश में एक अनोखी शादी हुई, जिसमें सास-ससुर ने अपनी विधवा बहू को घर से बेटी की तरह विदा किया। ये बहू उनके घर 8 साल पहले आई थी। इस पुनर्विवाह की चर्चा हर ओर हो रही है।
मामला मध्यप्रदेश के रतलाम का है, जहां 65 वर्षीय सरला जैन के बेटे मोहित की शादी सोनम के साथ आठ साल पहले हुई थी और शादी के तीन साल बाद ही मोहित को कैंसर होने का पता चला। मोहित का इलाज तो चला लेकिन उसे बचाया न जा सका, लेकिन इसके बाद सोनम को उसके सास-ससुर ने बेटी की तरह ही पाला।
सोनम की बढ़ी उम्र को देखते हुए सरला जैन ने उसकी शादी नागदा के सौरभ जैन के साथ तय कर दी। गौरतलब है कि यह शादी नागदा जाकर ही होनी थी, सारी तैयारियां भी हो चुकीं थीं, लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसा संभव नहीं हो सका। इसके बाद शादी की तैयारियां मोहित के मामा के घर पर ही की गईं और इसके लिए बाकायदा प्रशासन से अनुमति भी ली गई।
यह शादी एक ओर जहां पूरे रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न हुई, वहीं इस शादी में सोशल डिस्टेन्सिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया। शादी में दोनों परिवारों के सीमित सदस्यों को ही आमंत्रित किया गया था।
लॉकडाउन के बीच हुई इस खास शादी की चर्चा अब पूरे राज्य में हो रही है। सास सरला जैन का कहना है कि बहू की उम्र हो रही थी और वो अपनी जिंदगी अकेले कैसे काटती बस इसीलिए हमने अपनी बहू को बेटी के रूप में घर से विदा किया।