Max Life ने उत्तर प्रदेश में 11 लाख MSME कर्मचारियों को जीवन बीमा की सुविधा देने के लिए उठाया ये कदम

हाल ही घोषित किए गए IRDAI के स्टेट इंश्योरेंस प्लान के अंतर्गत, मैक्स लाइफ का उद्देश्य पूरे उत्तर प्रदेश में बीमा की पहुंच का विस्तार करना और किफायती बीमा का दायरा बढ़ाना है.

Max Life ने उत्तर प्रदेश में 11 लाख MSME कर्मचारियों को जीवन बीमा की सुविधा देने के लिए उठाया ये कदम

Monday May 08, 2023,

2 min Read

मैक्‍स लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश में लघु, छोटे और मध्यम उद्यम (MSME) सेक्टर में काम करने वाले लोगों को जीवन बीमा उपलब्ध कराने के लिए इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन (IIA) के साथ रणनीतिक साझेदारी करने की घोषणा की है. हाल ही घोषित किए गए IRDAI के स्टेट इंश्योरेंस प्लान के अंतर्गत, मैक्स लाइफ का उद्देश्य पूरे उत्तर प्रदेश में बीमा की पहुंच का विस्तार करना और किफायती बीमा का दायरा बढ़ाना है. सभी औद्योगिकृत जिलों में IIA का व्यापक नेटवर्क है और इस साझेदारी से मैक्स लाइफ, IIA का पसंदीदा साझेदार बन जाएगी.

इस तरह कंपनी IIA से मान्यता प्राप्त 11 लाख से अधिक MSME कामगारों और उनके परिवारों तक जीवन बीमा पहुंचाने के अवसर का लाभ उठा सकेगी. MSME कामगारों के साथ जुड़ने के लिए इन गतिविधियों का संचालन एनरोलमेंट पार्टनर के तौर पर ‘सना इंश्योरेंस ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड’ के माध्यम से किया जाएगा.

वी विश्वानंद, डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने कहा, "लघु, छोटे और मध्यम आकार के उद्यम प्रत्येक अर्थव्यवस्था का प्रमुख हिस्सा होते हैं. जीवन बीमा होने से ऐसे उद्यमों में काम करने वाले लोगों और उनके परिवारों के सामने आने वाले जोखिमों को कम करने में काफी मदद मिल सकती है. इस साझेदारी के माध्यम से हमारा उद्देश्य उत्तर प्रदेश में पिछड़े तबके के लोगों तक पहुंचना है, जो देश में सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है. इसके अलावा, हमारा उद्देश्य 11 लाख से अधिक एमएसएमई कामगारों और उनके परिवारों के भविष्य को वित्तीय रूप से सुरक्षित बनाना है. मैक्स लाइफ जिम्मेदार पहल करना जारी रखेगी और वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ईकोसिस्टम को मज़बूत करेगी."

अशोक कुमार अग्रवाल, प्रेसिडेंट, इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन ने कहा, "इस सेक्टर के कामगारों और प्रमोटरों को वित्तीय रूप से सुरक्षित बनाने के प्रयास में मैक्स लाइफ के साथ साझेदारी करने की हमें बेहद खुशी है. पिछले चार दशकों से आईआईए औद्योगिक विकास के लिए उपयुक्त वातावरण तैयार करने की दिशा में लगातार काम कर रहा है. आईआईए खास तौर पर भारत में यह एमएसएमई के लिए कर रहा है. हम सकारात्मक बदलाव लाने और सदस्यों के बीच जीवन बीमा की ज़रूरत को लेकर जागरूकता का प्रसार करने की दिशा में काम करते रहेंगे."

यह भी पढ़ें
Max Life ने लाइफ इंश्‍योरेंस सॉल्‍यूशंस की पेशकश के लिए कैपिटल स्‍मॉल फाइनेंस बैंक के साथ की पार्टनरशिप


Edited by रविकांत पारीक