इंदौर के लोगों को डांसिंग स्टेप्स के जरिए ट्रैफिक रूल्स समझाती हैं MBA स्टूडेंट शुभी जैन
वैसे तो मध्यप्रदेश का इंदौर शहर अपनी साफ-सफाई और स्वादिष्ट पोहों के लिए देशभर में मशहूर है लेकिन इस बार देश का सबसे साफ शहर पोहे के बजाय एक दूसरी वजह से चर्चा में है। यह वजह शुभी जैन नाम की एक लड़की है जो शहर के लोगों को डांसिंग स्टेप्स के जरिए ट्रैफिक नियमों के लिए जागरूक कर रही है।
वैसे तो मध्यप्रदेश का इंदौर शहर अपनी साफ-सफाई और स्वादिष्ट पोहों के लिए देशभर में मशहूर है लेकिन इस बार देश का सबसे साफ शहर पोहे के बजाय एक दूसरी वजह से चर्चा में है। यह वजह शुभी जैन नाम की एक लड़की है जो शहर के लोगों को डांसिंग स्टेप्स के जरिए ट्रैफिक नियमों के लिए जागरूक कर रही है। वह इंदौर ट्रैफिक पुलिस के साथ एक वॉलिंटियर के तौर पर काम कर रही है।
शुभी शहर के बिजी चौराहों पर लोगों को ट्रैफिक नियमों को फॉलो करने के लिए प्रेरित करती है लेकिन अपने अनोखे अंदाज में। उनका यह अंदाज स्थानीय लोगों के साथ-साथ हर किसी को पसंद आ रहा है। शुभी जैन सिंबोसिस यूनिवर्सिटी पुणे में MBA की पढ़ाई कर रही हैं।
वह इंदौर पुलिस के साथ 15 दिन की इंटर्नशिप कर रही है। अपने इस अनोखे अंदाज के बारे में शुभी कहती है,
'मैंने बहुत से एक्सीडेंट देखे हैं। मैंने देखा है कि कैसे लोग 3 सेकंड बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं। जब मैं यहां आई तो मैंने देखा कि कई युवा सड़कों पर ट्रैफिक संभाल रहे हैं। वहीं से मैंने भी ऐसा करने के बारे में सोचा।'
उन्होंने यहां पर ट्रैफिक वॉलिंटियर के तौर पर जॉइन किया। उन्हें लेकर इंदौर पुलिस ने एक ट्वीट किया जिसमें शुभी जैन डांस करते हुए लोगों को हेल्मेट पहनने के लिए शुक्रिया कह रही है। साथ ही वह बाकी लोगों को भी ट्रैफिक के नियमों के बारे में जानकारी दे रही है।
इंदौर पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा,
'वॉलंटियर्स पूरे जज्बे के साथ आदर्श मार्ग पर जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं इसके साथ ही इंदौर को एक नए और बेहतर बदलाव की तरफ ले जा रहे हैं। उम्मीद है हम सभी अपने प्रयासों से जल्दी ही इंदौर को ट्रैफिक में आदर्श शहर बनाएंगे।'
आप भी देखें शुभी का यह अनोखा अंदाज इंदौर पुलिस के इस ट्वीट में
आगे शुभी कहती हैं,
'इंदौर ट्रैफिक के एडीजीपी वरुण कपूर का एक विजन है कि साल 2022 तक ट्रैफिक के मामले इंदौर शहर देश में एक मिसाल के तौर पर बने। हम सब इसी में लगे हुए हैं। मैं चाहती हूं कि सभी लोग खासकर युवा इंदौर पुलिस के इस मिशन में शामिल हों।'
इससे पहले इंदौर शहर के ही ट्रैफिक पुलिस में काम करने वाले रंजीत सिंह का विडियो भी वायरल हुआ था। वे भी अपने खास स्टेप्स मूनवॉक के जरिए ट्रैफिक मैनेज करते हैं। उनकी तारीफ तो खुद बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी की है।
रंजीत के बारे में शुभी कहती है,
'रंजीत सर को मैंने देखा है। वह मेरे ही नहीं बल्कि सबके आदर्श हैं। उन्होंने अलग ही उदाहरण सेट किया है। मैं उदाहरण सेट नहीं करना चाहती, लेकिन चाहती हूं कि लोग ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक हों।'
देखें रंजीत सिंह का मूनवॉक,