मिलिए ऑटो ड्राइवर से जिसने गरीबों के इलाज के लिए जुटाए लाखों रुपये
सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें प्रसारित होने की वजह से इस माध्यम पर लोगों का भरोसा घट रहा है, वहीं दूसरी तरफ केरल के सुशांत जैसे लोग भी हैं जो इसी माध्यम से गरीबों के लिए मदद जुटा लेते हैं। केरल के मलप्पुरम जिले के निलांबुर तालुक में रहने वाले सुशांत पेशे से ऑटो ड्राइवर हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर तीन वीडियो पोस्ट किए जिसमें गरीबों के संघर्ष की दास्तान थी। इन वीडियो के माध्यम से सुशांत ने उन जरूरतमंद गरीबों के लिए पैसे जुटा लिए।
हालांकि यह काम आसान बिलकुल नहीं था। वे कहते हैं, 'जब मैंने पैसों के लिए वीडियो डाले तो लोगों ने मेरी आलोचना की और मुझे ताने सुनाए। कई लोगों ने तो मुझे पागल तक करार कर दिया। लेकिन मैं लोगों की नकारात्मकता की वजह से अच्छे काम करना बंद नहीं कर सकता।' यह काम छह महीने पहले शुरू हुआ था जब सुशांत के पड़ोसी हरीश का एक्सिडेंट हो गया था। उसे इलाज के लिए अधिक पैसों की जरूरत थी। सुशांत ने अपने फोन से हरीश का वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे फेसबुक पर डाल दिया।
सुशांत ने इस वीडियो के जरिए हरीश के लिए 2 लाख रुपये जुटाए। इन पैसों से हरीश का इलाज आसानी से हो गया और उसकी जान बच गई। सुशांत बताते हैं कि वे बीते सात सालों से फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं फेसबुक पर मुखर होकर अपनी बात रखता हूं। मैंने सरकार और प्रशासन के गलत कामों की आलोचना करते हुए कई वीडियो बनाए। इससे मुझे सोशल मीडिया की ताकत का अहसास हुआ। हालांकि आलोचना करना आसान काम है लेकिन वाकई में जमीन पर किसी के लिए काम करना थोड़ा मुश्किल है।'
सुशांत नारियल की खेती करने के साछ-साथ ऑटो भी चलाते हैं। इससे वे लगभग 500 से 1,000 रुपये तक कमा लेते हैं। एक आम परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुशांत के पिता का देहांत हो गया है। पिता की मौत के बाद घर चलाने का जिम्मा उनके ऊपर आ गया। शायद इसीलिए वे किसी गरीब की जरूरत को अच्छे से समझ पाते हैं और उसकी मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
यह भी पढ़ें: दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाली पहली महिला IPS बनीं DIG अपर्णा कुमार