मिलिये सबरीमाला प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध खड़े होने वाले असली 'सिंघम' से
केरल राज्य में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान वास्तविक जीवन में सिंघम का रूप लेकर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ खड़े होने और हिंसा को रोकने की कोशिश करने वाले एक पुलिसकर्मी का वीडियो बड़ी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
सबरीमाला मंदिर में दो महिला तीर्थयात्रियों के प्रवेश के विरोध में केरल राज्य में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान वास्तविक जीवन में सिंघम का रूप लेकर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ खड़े होने और हिंसा को रोकने की कोशिश करने वाले एक पुलिसकर्मी का वीडियो बड़ी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
28 सितंबर 2018 को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर दिये गए ऐतिहासिक फैसले के बाद से ही केरल प्रदर्शनों का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। पवित्र गर्भगृह तक पहुंचने की कोशिश करने वाली महिला श्रृद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच पूरे इलाके की सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चैबंद कर दी गई है।
हाल ही में तमिलनाडु के एक पुलिसकर्मी के वीडियो ने बड़ी तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है जिसमें वह प्रदर्शनकारियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित एक बस को जलाने से रोकने की चेतावनी देता दिखाई दे रहा है।
असल जीवन में सिंघम के रूप में मशहूर होने वाले इस पुलिसकर्मी की पहचान सब-इंस्पेक्टर मोहन अय्यर के रूप में हुई है जिनकी तैनाती तमिलनाडु और केरल की सीमा के निकट कालियाक्काईलाई के पास थी जहां यह वीडियो शूट किया गया। प्रदर्शनकारियों की भीड़ का सामना होने पर मोहन उनके खिलाफ डटकर खड़े हो गए।
वीडियो में उन्हें यह कहते हुए साफ सुना जा सकता है, 'अगर तुम मर्द हो तो आओ और इस बस को आग लगाने की कोशिश करो।' कई प्रदर्शनकारियों ने मौजूदा विरोध प्रदर्शनों के दौरान सार्वजनिक परिवहन के वाहनों पर हमले करते हुए उनमें आगजनी और तोड़फोड़ की और सबरीमाला मंदिर में दो महिलाओं, बिंदु और कनकदुर्गा के प्रवेश के विरोध में गुरुवार को एक दिन के बंद का भी आह्वान किया था।
न्यूज18 के साथ एक साक्षातकार में अय्यर कहते हैं, 'मैंने पहले उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन वे कुछ भी सुनने को बिल्कुल तैयार नहीं थे। प्रदर्शनकारी बस पर पथराव करने के साथ चालक पर हमला करने की भी धमकी दे रहे थे। ऐसे में मैंने उनसे अपने इलाके की देशी बोली में बात करने का फैसला किया। ऐसे बात करना हमारे क्षेत्र में आम बात है। इसके तुरंत बाद प्रदर्शनकारी तितर-बितर हो गए।'
वन इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अय्यर को उनकी बहादुरी के लिए केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (केएसआरटीसी) के मैनेजिंग डायरेक्टर थाचांकरी की ओर से एक प्रशस्ति पत्र और एक हजार रुपये से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें: इमरान हाशमी के बेटे अयान को मिली कैंसर से मुक्ति, कैंसर से लड़ने वालों को दिया हौसला