IPL 2023 से पहले चेपॉक में स्टेडियम की कुर्सियां पीले रंग से रंगते दिखे धोनी, देखिए विडियो
एमएस धोनी पर इस सीजन कुछ ज्यादा ही फोकस होगा क्योंकि कई रिपोर्ट्स की मानें तो यह बतौर प्लेयर यह उनका आखिरी सीजन भी हो सकता है.
इंडियन क्रिकेट का सबसे बड़ा इवेंट इंडियन प्रीमियर लीड अपने 16वें के साथ 31 मार्च को फिर से लौट रहा है. वैसे तो सभी टीमों की भारी फैन फॉलोइंग है लेकिन चेन्नै सुपरकिंग्स के अलग ही जलवे रहते हैं. यह टीम चार बार सीरीज जीत चुकी है और पांचवी बार इस पर अपनी दावेदारी पेश करने उतरेगी.
वहीं दूसरी तरफ एमएस धोनी पर इस सीजन कुछ ज्यादा ही फोकस होगा क्योंकि कई रिपोर्ट्स की मानें तो यह बतौर प्लेयर यह उनका आखिरी सीजन भी हो सकता है. चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी का एक खास रिश्ता बन चुका है. आखिर 2008 में आईपीएल शुरू होने के बाद से विकेटकीपर और बैट्समैन धोनी चैन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाल रहे हैं.
हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी लाइक किया जा रहा है जिसमें सीएसके के लिए उनका प्यार कोई भी देख सकता है. सीएसके की ट्विटर ऑफिशियल हैंडल से शेयर किए गए विडियो में धोनी को एमए चिंदबरम स्टेडियम की सीट को स्प्रे से पेंट करते हुए देखा जा रहा है.उन्होंने सीटों को टीम के पुराने पीले रंग से रंगा और कुछ को नीले रंग से.
एक सीट पेंट करने के बाद धोनी मजाक करते हुए कहते हैं, ये तो काम कर गया, अब ये बिल्कुल पीला लग रहा है (Works. Definitely looking Yellove) धोनी चेपॉक में स्टेडियम की कुर्सियों को रंगते हुए किसी को अपनी कलाकारी दिखा रहे थे. वो अपना काम दिखाते हुए कहते हैं, ये काम कर रहा है(स्प्रे कैन से कुर्सियों को रंगना). मैं आपको दूसरी तरफ भी दिखाता हूं.
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 टूर्नामेंट का पहला प्रैक्टिस मैच 31 मार्च को गुजरात टाइनंस के साथ खेलेगी. उसके बाद धोनी और उनकी टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को टक्कर देने 6 अप्रैल को मैदान में उतरेगी.
मालूम हो कि आईपीएल 2022 में सीएसके 9वें स्थान पर रही थी. जिसके बाद टीम में आईपीएल 2023 की नीलामी में कुछ बड़े बदलाव किए. इंग्लैंड के ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदकर कंपनी ने सबसे बड़ा प्लेयर खरीदा है.
Edited by Upasana