वेंचर फर्म Thrive Capital में हिस्सा ले रहे हैं मुकेश अंबानी
अरबपति बिजनेसमैन और निवेशक जॉशुआ कुशनर की वेंचर कैपिटल फर्म थ्राइव कैपिटल में ग्लोबल बिलिनेयर्स का एक समूह हिस्सा खरीद कर है. इन अरबपतियों की वैल्यू करीबन 123 अरब डॉलर के बराबर है.
अरबपति बिजनेसमैन और निवेशक जॉशुआ कुशनर की वेंचर कैपिटल फर्म थ्राइव कैपिटल में ग्लोबल बिलिनेयर्स का एक समूह हिस्सा खरीद कर है. इन अरबपतियों की वैल्यू करीबन 123 अरब डॉलर के बराबर है.
इस लिस्ट में भारत के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी, ब्राजील के जॉर्ज लेमैन और फ्रांस के जेवियर नील और का नाम शामिल है.
ये अरबपति KKR & Co. के को-फाउंडर हेनरी क्रैविस और वॉल्ट डिज्नी के सीईओ रॉबर्ट इगर के साथ मिलकर 175 डॉलर थ्राइव में 3.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेंगे.
ब्याज दरों के बढ़ते दौर की वजह से कंपनी के वैल्यूएशन में कमी आई थी. हालांकि कुशनर ने अच्छे वैल्यूएशन पर उन लोगों को हिस्सेदारी बेची जिनके साथ रिश्ते आगे जाकर और अच्छे हो सकते हैं.
थ्राइव ने मीडियम पर मंगलवार को एक बयान में अरबपति निवेशकों के बारे में कहा, इन असाधारण बिजनेस ऑपरेटर्स ने कई भारी भरकम संस्थान खड़े किए हैं, अपने भौगौलिक दायरे में टॉप लोगों में गिने जाते हैं, अपने ब्रैंड को एक नए मुकाम पर पहुंचाया है और पूरी की पूरी की नई इंडस्ट्री खड़ी की है.
इस डील के बाद थ्राइव का वैल्यूएशन बढ़कर 5.3 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा जो 2021 में 3.6 अरब डॉलर था जब उसने गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक को कुछ हिस्सेदारी बेची थी.
न्यू यॉर्क में थ्राइव की स्पोक्सवोमन ने ये जानकारी दी. पिछले साल थ्राइव कैपिटल का कुल असेट अंडर मैनेजमेंट 15 अरब डॉलर पर पहुंच गया था.
थ्राइव ने 2021 के मध्य में गोल्डमैन सैक्स को छोटी सी हिस्सेदारी बेची थी, जिसे 2022 के दिसंबर में वापस खरीद लिया था. थ्राइव ने इतनी ही हिस्सेदारी नए ग्रुप को बेची है. इस निवेश को करने वाले निवेशकों के ग्रुप में दुनिया के कुछ सबसे अमीर लोग शामिल हैं.
अंबानी दुनिया के 12वें सबसे अमीर शख्स हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी संपत्ति 84.7 अरब डॉलर है.वहीं, लेमैन 21.1 अरब डॉलर की वैल्यू के साथ ब्राजील के सबसे अमीर शख्स हैं.
क्राविस की संपत्ति 9.5 अरब डॉलर के बराबर है और नील के पास 8.1अरब डॉलर की पर्सनल संपत्ति है. कुशनर ने एक अखबार को बताया कि इनमें से कई लोग काफी लंबे समय से मेरी जिंदगी में जुड़े हुए हैं. इस डील के साथ इन लोगों की फर्म की सफलता में असल में भागीदारी होगी.
आपको बता दें कि थ्राइव की शुरुआत 2009 में हुई थी. इसे जोशुआ कुशनर ने शुरू किया थो जो डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर के भाई हैं.
थ्राइव ने ऑस्कर हेल्थ इंक, कंपस इंक, अफर्म होल्डिंग्स इंक, ओपनडोर टेक्नोलॉजीज इंक, यूनिटी सॉफ्टवेयर इंक, हिम्स एंड हर्स हेल्थ इंक और SKIMS जैसी कंपनियों में निवेश किया है.
Edited by Upasana