कभी पेनी स्टॉक हुआ करता था ये शेयर, 20 साल में 1700 रुपये को बना दिया 1 करोड़ से ज्यादा
January 25, 2023, Updated on : Wed Jan 25 2023 07:10:07 GMT+0000

- +0
- +0
आए दिन हम शेयर बाजार (Stock Market) में किसी ना किसी मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) के बारे में सुनते रहते हैं. इसी बीच आज हम आपको एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने महज 3 सालों में ही निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. इस कंपनी के शेयर ने इस अवधि में 1 लाख रुपये को 18 लाख रुपये बना दिया है. हालांकि, अभी इस शेयर पर दबाव दिख रहा है, लेकिन उसके बावजूद इसने अभी तक जो रिटर्न दिया है वह बहुत ही शानदार है.
कितना दिया रिटर्न?
अगर जनवरी 2020 की बात करें तो उस दौरान इस कंपनी का शेयर करीब 65 रुपये के लेवल पर था. तब से लेकर अब तक यानी करीब 3 सालों में कंपनी का शेयर उछलकर 1180 रुपये के करीब पहुंच गया है. यानी इस दौरान कंपनी के शेयरों ने लगभग 1700 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. इस तरह इन 3 सालों में निवेशकों के पैसे 18 गुना हो गए हैं.
कौन सा है ये शेयर?
यहां जिस शेयर की बात हो रही है, उसका नाम है ज्योति रेजिन (Jyoti Resins Share), जिसने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. यह शेयर निवेशकों के लिए बहुत ही आकर्षक बना हुआ है. इस स्टॉक ने बहुत सारे निवेशकों की किस्मत चमका दी है.
20 सालों में बना दिया करोड़पति
अगर पिछले 20 सालों की बात करें तो इस कंपनी ने अपने ग्राहकों को 5900 गुना रिटर्न दिया है. यानी इस अवधि में निवेशकों को लगभग 5.90 लाख फीसदी रिटर्न मिला है. करीब 20 साल पहले मार्च 2003 में इस कंपनी का शेयर लगभग 20 पैसे का हुआ करता था. यानी तब ये एक पेनी स्टॉक था. जिसने उस वक्त इस शेयर में महज 1700 रुपये लगाए होंगे और आज तक उस शेयर के साथ बना हुआ है, तो उसके पैसे अब तक 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बन गए होंगे.
शेयर बाजार में अच्छा स्टॉक कैसे चुनें?
शेयर बाजार में निवेश करने में सबसे अहम होता है शेयरों का चुनाव. आपको जिस भी कंपनी का शेयर खरीदना है सबसे पहले उसके बारे में पूरी एनालिसिस करें. देखें कि कंपनी का बिजनस क्या है और कैसा चल रहा है. चेक करें कि कंपनी को फायदा हो रहा है या नुकसान. ये भी देखें कि कंपनी भविष्य को लेकर क्या प्लान बना रही है. इतना ही नहीं, कंपनी के मैनेजमेंट के बारे में भी जरूर स्टडी करें, क्योंकि अगर मैनेजमेंट में ही गड़बड़ होगी तो तगड़ा मुनाफा देने वाली कंपनी भी भारी नुकसान का सबब बन सकती है.
शेयर बाजार में पैसा लगाने का मतलब अधिकतर लोग ये समझते हैं कि हर रोज सुबह से शाम तक शेयर बाजार ही देखते रहें. उन्हें लगता है कि जैसे ही दाम बढ़ेंगे, शेयर बेचकर मुनाफा कमा लेंगे. कई लोग एक ही दिन में शेयर खरीद कर बेच देते हैं, जिसे इंट्रा डे ट्रेडिंग कहा जाता है. वहीं कुछ लोग कुछ दिनों, हफ्तों या महीनों में मुनाफा काट लेते हैं, जिसे स्विंग ट्रेडिंग कहते हैं. वहीं सबसे तगड़ा मुनाफा मिलता है निवेश से, जो लंबे वक्त के लिए किया जाता है. राकेश झुनझुनवाला से लेकर वॉरेन बफे तक सभी निवेश की सलाह देते हैं. कभी-कभी ट्रेडिंग बुरी बात नहीं, लेकिन अधिकतर समय निवेश के बारे में सोचना चाहिए तभी मल्टीबैगर रिटर्न मिलते हैं.
- +0
- +0