मुंबई के फेमस 'बिसलेरी पानीपूरी वाले' ने कोरोना से गंवाई जान, नागरिकों ने परिवार के लिए जुटाये 2.50 लाख रुपये

मुंबई के फेमस 'बिसलेरी पानीपूरी वाले' ने कोरोना से गंवाई जान, नागरिकों ने परिवार के लिए जुटाये 2.50 लाख रुपये

Thursday June 25, 2020,

2 min Read

कोरोनावायरस (कोविड-19) ​​महामारी से अपने पसंदीदा पानीपुरीवाले को खोने के बाद से दुखी दक्षिण मुंबई के लोगों ने पैसा इकट्ठा करने और उनके परिवार की मदद करने के लिए क्राउड-फंडिंग के जरिये अब तक 2.50 लाख रुपये जुटाये हैं जबकि इनका लक्ष्य 5 लाख रुपये जुटाने का है।


k

बिसलेरी पानीपुरीवाला के नाम से प्रसिद्ध भगवती यादव (फोटो साभार: lokmat)


भगवती यादव, जो पॉश नेपियन सी रोड के पास रुंगटा लेन में एक छोटा सा पान-पुरी का स्टॉल चलाते थे, पिछले लगभग 46 सालों से रोजाना पास के वालकेश्वर में माता पार्वती नगर में अपने छोटे से घर से यात्रा करते थे।


मुम्बई की पसंदीदा स्ट्रीट स्नैक्स में से एक यह स्ट्रीट अपने लिप्सिंग पान-पुरी के लिए जानी जाती है। यादव सफाई का ध्यान रखते हुए केवल बोतलबंद मिनरल वाटर का इस्तेमाल करते थे जिससे उनका नाम 'बिसलेरी पानीपुरीवाला' पड़ गया।


न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक,

एक निवासी गिरीश अग्रवाल जिन्होंने क्राउड-फंडिंग की मुहिम शुरू की, ने कहा, "वह इलाके में बहुत लोकप्रिय थे। हम सभी उनकी पान-पूरियां और अन्य स्नैक्स सालों से पसंद कर रहे हैं।"


अग्रवाल ने आगे बताया,

"पानीपुरीवाले के लिये फंडराइजर वेबसाइट www.ketto.org के लिये अब तक, देश और विदेश में उनके 125 से अधिक संरक्षकों में से लगभग 2.53 लाख रुपये का योगदान दिया है।"


पूछताछ में पता चला कि भगवती यादव मधुमेह रोगी थे और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और मई के तीसरे सप्ताह में यादव ने COVID-19 के चलते दम तोड़ दिया।


अग्रवाल ने कहा कि इससे यह भी पता चलता है कि वह अपने परिवार के लिए एकमात्र ब्रेडविनर थे और उनके आकस्मिक निधन के बाद क्राउड-फंडिंग की पहल का उद्देश्य उनकी मदद करना है।



Edited by रविकांत पारीक

Daily Capsule
Physics Wallah’s UAE expansion
Read the full story