पुलवामा के शहीदों को नमन: हर शहीद परिवार को 5 लाख देंगे अमिताभ बच्चन
आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिजनों की मदद के लिए बॉलिवुड आया आगे
पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की शहादत पर देश की जनता को जितना दुख है उतना ही आक्रोश भी है। इस दुख की घड़ी में देश का हर नागरिक शहीदों के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा रहने का संदेश दे रहा है। बॉलिवुड कलाकार से लेकर क्रिकेटर हर कोई शहीदों के परिजनों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने शहीद हुए परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है। पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने 3 लाख, कैलाश खेर ने 10 लाख की मदद की घोषणा की है।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन के स्पोक्सपर्सन ने इस बात की पुष्टि की है कि अमिताभ हर शहीद जवान को पांच लाख रुपये देंगे। रिपोर्ट में ये भी बताया कि इस घटना से दुखी अमिताभ बच्चन ने अपने कार्यक्रम भी कैंसिल कर दिए हैं। राजनीतिक दलों ने भी इस हमले के बाद एकजुटता दिखाते हुए आतंकवाद का मुकाबला करने की बात कही है। इससे पहले फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की टीम ने भी पुलवामा में हुए शहीदों के लिए 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की बात कही थी। सलमान खान के बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन ने भी सैनिकों के लिए मदद हरसंभव सहायता की बात कही है।
बीते सप्ताह गुरुवार को सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 44 जवान शहीद हो गए थे। भारत ने पाकिस्तान को इस हमले के लिए जिम्मेदार मानते हुए उससे मोस्ट फेवर्ड नेशन यानी तरजीही राष्ट्र का दर्जा छीन लिया है। वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पाकिस्तान को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
इस हमले के बाद जहां एक ओर देश एकजुट है वहीं कुछ सांप्रदायिक ताकतें देश के लोगों को एक दूसरे के खिलाफ भड़काने का काम कर रही हैं। इसीलिए देश के गृहमंत्री ने जनता से सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पूरा राष्ट्र सर्वोच्चे बलिदान देने वाले जांबाज जवानों को सेल्यूट करता है। उन्होंने कहा कि सभी राज्य् सरकारों सें शहीदों के परिवारों की हर संभव सहायता करने को कहा गया है।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि देश एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक युद्ध लड़ रहा है और निश्चित रूप से उसकी जीत होगी। उन्होंने कहा कि दुनिया भारत के साथ है और सुरक्षा बलों का मनोबल बहुत ऊंचा है। उन्होंने दोहराया कि केवल मुट्ठी भर गुमराह नौजवानों ने सीमापार बैठे लोगों से आतंकवाद फैलाने के नापाक मंसूबे के लिए हाथ मिलाया है।
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: पुलवामा हमले से दुखी व्यापारी ने कैंसल किया बेटी का रिसेप्शन, दान किए 11 लाख रुपये