नवदंपति ने पेश की मिसाल, पालघर कोविड केंद्र को 50 बिस्तर दान में दिए

नवदंपति ने पेश की मिसाल, पालघर कोविड केंद्र को 50 बिस्तर दान में दिए

Tuesday June 23, 2020,

1 min Read

पालघर जिले में वसई-विरार सबसे अधिक प्रभावित इलाके हैं जहां पर कोविड-19 के करीब दो हजार मरीज सामने आ चुके हैं जबकि जिले में कुल संक्रमितों की संख्या करीब 2,600 है।

सांकेतिक चित्र (साभार: scroll.in)

सांकेतिक चित्र (साभार: scroll.in)



पालघर, महाराष्ट्र के पालघर में नवदंपति ने अन्य लोगों के लिए मिसाल पेश की है। उन्होंने गिरिजाघर में आयोजित विवाह समारोह के बाद वसई स्थित कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र को 50 बिस्तर दान में दिए।


स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि विवाह समारोह बहुत ही सादा और निजी था जिसमें कोरोना वायरस की महामारी की वजह से निर्धारित सीमा के तहत केवल 20 मेहमान शामिल हुए। उन्होंने बताया कि एरिक लोबो(28) और मर्लिन टस्कानो (27) का विवाह शनिवार को संपन्न हुआ जिसके बाद उन्होंने नजदीकी कोविड देखभाल केंद्र को बिस्तर दान दिए।


उल्लेखनीय है कि पालघर जिले में वसई-विरार सबसे अधिक प्रभावित इलाके हैं जहां पर कोविड-19 के करीब दो हजार मरीज सामने आ चुके हैं जबकि जिले में कुल संक्रमितों की संख्या करीब 2,600 है।


देश में कोरोना वायरस संक्रमण मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। खबर लिखे जाने तक देश में संक्रमण के 4 लाख 27 हज़ार मामले पाये जा चुके हैं, जबकि 2 लाख 38 हज़ार लोग इससे रिकवर भी हो चुके हैं।