Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

शेयर बाजार की टॉप 10 कंपनियों में से नौ को हुआ 1.87 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

शेयर बाजार की टॉप 10 कंपनियों में से नौ को हुआ 1.87 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

Sunday February 26, 2023 , 3 min Read

दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के अडानी समूह (Adani Group) के शेयरों में गिरावट के बीच पिछले सप्ताह भारतीय शेयर बाजार (Indian stock exchange) की शीर्ष 10 कंपनियों में से नौ के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई.

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries - RIL) के साथ नौ कंपनियों का मूल्यांकन ₹1,87,808.26 घट गया.

शुक्रवार को HDFC बैंक का मूल्यांकन 37,848.16 करोड़ रुपये घटकर 8,86,070.99 करोड़ रुपये रह गया. जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का बाजार मूल्यांकन 36,567.46 करोड़ रुपये घटकर 16,14,109.66 करोड़ रुपये रह गया.

इसके अलावा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services - TCS) का मूल्यांकन 36,444.15 करोड़ रुपये गिरकर 12,44,095.76 करोड़ रुपये और HDFC का मूल्यांकन 20,871.15 करोड़ रुपये घटकर 4,71,365.94 करोड़ रुपये रह गया.

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का बाजार मूल्यांकन 15,765.56 करोड़ रुपये घटकर 5,86,154.58 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India - SBI) का मूल्यांकन 8,879.98 करोड़ रुपये घटकर 4,64,927.66 करोड़ रुपये रह गया.

इंफोसिस (Infosys) का बाजार पूंजीकरण 13,465.86 करोड़ रुपये घटकर 6,52,862.70 करोड़ रुपये रह गया. भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का बाजार पूंजीकरण 10,729.2 करोड़ रुपये घटकर 4,22,034.05 करोड़ रुपये रह गया.

हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) का मूल्यांकन 7,236.74 करोड़ रुपये घटकर 5,83,697.21 करोड़ रुपये रह गया.

हालांकि, आईटीसी (ITC) इकलौती ऐसी कंपनी रही, जिसका मार्केट वैल्यूएशन पिछले हफ्ते बढ़ा है. ITC ने ₹2,143.73 करोड़ जोड़े और इसका मार्केट वैल्यूएशन ₹4,77,910.85 करोड़ हो गया.

शुक्रवार (24 फरवरी) को, एशियाई बाजारों में कमजोर रुझानों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने के लिए ब्याज दरों में और वृद्धि करने की चिंताओं के अनुरूप बेंचमार्क सूचकांक शुक्रवार को गिरावट के साथ समाप्त हुए.

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुक्रवार को 141.87 अंक या 0.24% की गिरावट के साथ 59,463.93 पर बंद हुआ.

एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 45.45 अंक या 0.26% गिरकर 17,465.80 पर बंद हुआ.

इसके अलावा, अडानी समूह की अधिकांश फर्मों में शुक्रवार को भी कमजोरी बनी रही. बीएसई पर अडानी ट्रांसमिशन का स्टॉक 5% गिर गया, अडानी ग्रीन एनर्जी 5%, अडानी टोटल गैस (5%), और अडानी एंटरप्राइजेज (4.98%) फिसल गया.

अडानी पावर के शेयरों में 4.98%, NDTV में 4.05% और अडानी विल्मर के शेयरों में 3.35% की गिरावट आई.

अडानी समूह के शेयरों पर पिछले महीने यूएस-बेस्ड शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने धोखाधड़ी वाले लेनदेन और शेयरों की कीमतों में हेरफेर सहित कई आरोपों के बाद एक्सचेंजों पर हमला किया है.

24 जनवरी को यूएस शॉर्ट-सेलर की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी समूह की सभी दस फर्मों को बाजार मूल्यांकन में ₹12,03,901.43 करोड़ का नुकसान हुआ है.