गृह मंत्रालय ने सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए नामांकन की तिथि 31 अक्टूबर 2020 तक बढ़ाई
सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया को बढ़ाकर अब 31 अक्टूबर 2020 तक कर दिया गया है। यह भारत की एकता और अखंडता में योगदान के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है। गृह मंत्रालय की वेबसाइट https://nationalunityawards.mha.gov.in. पर नामांकन ऑनलाइन प्राप्त किए जा रहे हैं
भारत सरकार ने इस पुरस्कार को सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर शुरू किया है। यह पुरस्कार राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा देने के लिए और एक मजबूत तथा अखंड भारत के मूल्यों को मजबूती प्रदान करने के लिए उल्लेखनीय और प्रेरणादायक योगदान की पहचान करता है।
पुरस्कार की फोटो नीचे दी गई है:
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2018 में केवाडिया में इस पुरस्कार देने वाले संस्थान की घोषणा की थी। केवाडिया में ही सरदार वल्लभभाई पटेल की विशालकाय प्रतिमा है।
ये पुरस्कार भारत की एकता और अखंडता में योगदान के लिए सर्वोच्च नागरिक को दिया जाता हैं। सरकार के अनुसार ये सम्मान मजबूत और संयुक्त भारत के मूल्यों पर बल देने और एकता व अखंडता को बढ़ावा देने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है।
(सौजन्य से: PIB_Delhi)