NSE ने इन्वेस्टर्स को रिटर्न की गारंटी देने वाली स्कीम्स में पैसे लगाने से आगाह किया

एनएसई ने फॉरेंसिक ऑडिटर को नियुक्त करने की रूपरेखा जारी की है.

NSE ने इन्वेस्टर्स को रिटर्न की गारंटी देने वाली स्कीम्स में पैसे लगाने से आगाह किया

Wednesday April 26, 2023,

2 min Read

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange - NSE) ने निवेशकों को तीन लोगों की गारंटीशुदा रिटर्न वाली निवेश योजनाओं में निवेश के प्रति आगाह किया है. एनएसई ने यह परामर्श तीन व्यक्तियों वीना (एल्गो मास्टर से संबद्ध), अंकिता मिश्रा और विशाल द्वारा ऐसी योजनाओं की पेशकश के बाद जारी किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एनएसई ने बयान में कहा कि ये व्यक्ति न तो सदस्य के रूप में पंजीकृत हैं और न ही एनएसई के किसी पंजीकृत सदस्य की ओर से अधिकृत हैं. इसके अलावा, एनएसई ने निवेशकों से अपने यूजर आईडी और पासवर्ड को किसी के साथ साझा नहीं करने को भी कहा है.

एनएसई ने फॉरेंसिक ऑडिटर को नियुक्त करने की रूपरेखा जारी की है.

एनएसई ने ट्रेडिंग सदस्यों के फॉरेंसिक लेखा परीक्षण से संबंधित कार्यों के लिए ऑडिटरों के चयन एवं नियुक्ति के लिए बृहस्पतिवार को रूपरेखा तय कर दी. एनएसई ने बयान में कहा कि यह कदम भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पैनल में शामिल सभी फोरेंसिक ऑडिटरों को समान अवसर प्रदान करने के लिए लिया गया है.

वर्तमान में, सेबी ने फॉरेंसिक ऑडिट से संबंधित कार्यों के लिए सीए फर्मों या कंपनियों को सूचीबद्ध किया है. एक्सचेंज ऐसे ट्रेडिंग सदस्यों का फॉरेंसिक ऑडिट करता है, जो उसके निरीक्षण के दौरान गंभीर उल्लंघनों या नियमों का पालन नहीं करने वालों के रूप में पहचाने जाते हैं.

एनएसई ने कुछ महीनों पहले भी निवेशकों को गारंटीड रिटर्न का दावा करने वाली योजनाओं को लेकर आगाह किया था. एनएसई ने निवेशकों को ‘रियल ट्रेडर’ और ‘ग्रो स्टॉक’ जैसी यूनिट्स की ओर से पेश की जा रही सुनिश्चित रिटर्न की योजनाओं के प्रति आगाह किया है. एक्सचेंज ने बताया कि ये यूनिट्स एनएसई के पास न तो सदस्य के रूप में रजिस्टर्ड हैं और न ही किसी रजिस्टर्ड सदस्य की ओर से ऑथराइज्ड हैं.

यह भी पढ़ें
RBI ने इन चार सहकारी बैंकों पर लगाया जुर्माना, लेकिन क्यों?


Edited by रविकांत पारीक