OYO ने जम्मू-कश्मीर के व्यक्ति को कमरा नहीं देने वाले होटल को हटाया अपने मंच से

OYO ने जम्मू-कश्मीर के व्यक्ति को कमरा नहीं देने वाले होटल को हटाया अपने मंच से

Friday March 25, 2022,

2 min Read

ओयो ने जम्मू-कश्मीर के एक व्यक्ति को कथित तौर पर कमरा देने से मना करने वाले होटल को अपने मंच से हटा दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक व्यक्ति को कमरा देने से इसलिए मना किया जा रहा है, क्योंकि वह केंद्र शासित प्रदेश से है। 

होटल कमरों की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा उपलब्ध कराने वाले मंच ओयो ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर दी गई एक जानकारी में कहा है, कि हमें खेद है कि ऐसी घटना हुई है। हम संबंधित होटल को तत्काल अपने मंच से हटा रहे हैं। 

कंपनी ने आगे कहा, ‘‘हमारे कमरे और हमारा दिल हर किसी के लिए हमेशा खुला है। हम इस मामले की जांच जरूर करेंगे कि आखिर होटल ने व्यक्ति को बुकिंग से मना क्यों किया।’’ 

वहीं, बुधवार को दिल्ली पुलिस ने भी इस बारे में स्पष्टीकरण दिया था। पुलिस का कहना है कि उसने ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया है कि जम्मू-कश्मीर का पहचान पत्र रखने वालों को होटल कमरा देने से मना करें। 

दिल्ली पुलिस ने कई ट्वीट के जरिये कहा कि एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक व्यक्ति को जम्मू-कश्मीर का होने के कारण होटल कमरा देने से मना कर रहा है। ‘‘पुलिस की तरफ से ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है।’’ 

(PTI)