पेटीएम भी कर रहा है गोल्ड कॉइन की डिलीवरी, जानिए और कहां बिक रहा है ऑनलाइन सोना
टाइटन के तनिश्क से लेकर पीसी ज्वैलर्स, जॉयअल्लुकास जैसे कई बड़े ब्रैंड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर गोल्ड कॉइन से लेकर गोल्ड जूलरी खरीदने का ऑप्शन दे रहे हैं. मगर बड़े से बड़े ब्रैंड से गोल्ड ऑनलाइन खरीदते समय प्योरिटी, हॉलमार्किंग, सुरक्षित डिलीवरी जैसी चीजों का जरूर ध्यान रखें.
त्योहारों के सीजन में गोल्ड को गिफ्ट के तौर पर देने का चलन कई सालों से चला आ रहा है. ये एक ऐसा तोहफा है जिसकी कीमत हर साल बढ़ते रहती है, इसलिए गोल्ड को खरीदने या तोहफे में देने का चलन कभी ट्रेंड से बाहर नहीं हुआ. इस धनतेरस आप भी या तो अपने लिए या किसी करीबी को तोहफ में देने के लिए गोल्ड खरीदने का मन बना ही रहे होंगे. आजकल ऑनलाइन खरीद की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कई फर्म गोल्ड की ऑनलाइन बिक्री कर रहे हैं.
चूंकि गोल्ड एक महंगी खरीदारी है इसलिए अगर आप ऑनलाइन गोल्ड खरीदने की सोच रहे हैं तो सतर्कता के साथ शॉपिंग करें. किसी भी स्टोर पर खरीदारी करने से पहले ये जरूर पक्का कर लें कि उस ब्रैंड की ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगहों पर अच्छी छवि है.
इसके अलावा गोल्ड शुद्ध है या नहीं, उस पर हॉलमार्किंग है या नहीं, बायबैक या रिटर्न पॉलिसी है या नहीं. जहां से आप खरीद रहे हैं वो प्लैटफॉर्म तुरंत इनवॉयस देने और उसकी सुरक्षित पैकेजिंग सुनश्चित करेगा या नहीं वगैरह वगैरह.
इसलिए ऑनलाइन गोल्ड की खरीदारी करते समय ये बेहद जरूरी हो जाता है कि हम बड़े प्लैटफॉर्म को ही प्राथमिकता दें ताकि किसी भी तरह की शिकायत होने पर आपकी परेशानी पर तुरंत ध्यान दिया जा सके. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ ब्रैंडेड नाम जहां आप भरोसा कर सकते हैं.
तनिश्क (टाइटन)
इंडिया में गोल्ड जूलरी के मामले में टाइटन कंपनी का ब्रैंड तनिश्क काफी जाना माना और भरोसेमंद ब्रैंड है. इसलिए अगर आप रिस्क फ्री होकर ऑनलाइन गोल्ड खरीदने की सोच रहे हैं तो तनिश्क के ईकॉमर्स पोर्टल titan.co.in से खरीदारी कर सकते हैं. गोल्ड कॉइन खरीदना हो या गोल्ड की कोई जूलरी बिना किसी डर के आप यहां से गोल्ड खरीद सकते हैं.
पीसी ज्वैलर्स
अगर आप ऑफलाइन स्टोर से गोल्ड खरीदते रहे हैं तो आपने पीसी ज्वैलर्स का नाम सुना ही होगा. ये ब्रैंड भी अपने ऑनलाइन पोर्टल के जरिए लोगों को गोल्ड खरीदने का ऑप्शन दे रहा है. अगर आपको तुरंत गोल्ड जूलरी या गोल्ड कॉइन की जरूरत हो तो आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वहां ‘सेम डे डिलवरी’ सेक्शन में जाना होगा.
वहां जो भी प्रॉडक्ट नजर आएंगे वो सभी ‘सेम डे शिपिंग’ यानी उसी दिन डिलीवरी के लिए उपलब्ध होंगे. डिजाइन पसंद करने के बाद वहीं ऑर्डर दे सकते हैं और आपका गोल्ड कॉइन या जूलरी उसी दिन आपके घर पहुंच जाएगी.
पेटीएम
ऑनलाइन पेमेंट के अलावा गोल्ड खरीदने का भी ऑप्शन देता है. हालांकि यहां आपको जूलरी तो नहीं मिलेगी मगर गोल्ड के कॉइन आप बड़े आराम से खरीद सकते हैं. पेटीएम से खरीदारी का एक फायदा भी होता है कि आप भरोसेमंद ब्रैंड से खरीदारी करने के साथ कैशबैक के रूप में कुछ डिस्काउंट भी पा सकते हैं.
इनके अलावा वेल्वेटकेस, कैरेटलेन, ब्लूस्टोन जैसे ब्रैंड भी आपको ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा दे रहे हैं. लेकिन ब्रैंड से खरीदारी करने का ये मतलब नहीं है कि आप अपनी तरफ से सतर्कता नहीं बरतेंगे. ऊपर हमने जिन पहलुओं का जिक्र किया है उन्हें गोल्ड खरीदने से पहले जरूर चेक कर लें.
त्योहारी सीजन में कई ब्रैंड डिस्काउंट भी ऑफर कर रहे हैं. कुछ जगह पर एक तय रकम से अधिक की खरीदारी पर चुनिंदा क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड पर आपको 15 से 25 पर्सेंट तक की छूट मिल रही है.
Edited by Upasana