पहली बार निवेश करने वालों के लिए PeepalCo ने लॉन्च किया स्टॉक इन्वेस्टिंग ऐप Lemonn
Lemonn के साथ PeepalCo ने स्टॉक ब्रोकिंग में विस्तार किया है और अपनी खुद की मैनेजिंग एवं ऑपरेशन्स टीमों के साथ अलग से बिज़नेस डिविज़न बनाएगा. देवम सरदाना Lemonn टीम के हैड होंगे तथा बिज़नेस हैड की भूमिका संभालेंगे.
अपनी वेल्थ-टेक महत्वाकांक्षाओं का विस्तार करते हुए सफल उद्यमियों — आशीष सिंघल, गोविंद सोनी और विमल सागर तिवारी — के ब्राण्ड
ने स्टॉक इन्वेस्टिंग ऐप Lemonn को लॉन्च किया है. यह ऐप नए निवेशकों के लिए स्टॉक ढूंढने और निवेश का फैसला लेने की प्रक्रिया को आसान बनाएगा.इस घोषणा पर बात करते हुए PeepalCo के को-फाउंडर एवं ग्रुप सीईओ आशीष सिंघल ने कहा, "हम सभी के लिए पैसा बनाने की प्रक्रिया को एक समान बनाना चाहते हैं, ताकि भारत सम्पत्ति बनाने के लिए सही प्रोडक्ट चुन कर सशक्त बन सके. लेमन (Lemonn) अपने यूज़र्स के पोर्टफोलियो को विविध बनाने में मदद कर भारत की विकास की कहानी में योगदान देगा."
उन्होंने आगे कहा, "आज के दौर में भी लाखों भारतीयों के लिए स्टॉक मार्केट को समझना मुश्किल है. महामारी के बाद विकास के बावजूद केवल 6 फीसदी भारतीय ही स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं. हम स्टॉक में निवेश को आकर्षण, सरल एवं सूचनाप्रद बनाकर इस अंतर को दूर करना चाहते हैं."
Lemonn के खास फीचर हैं -
- शून्य लागत पर करें निवेशः 3 महीने के लिए ज़ीरो-ट्रेडिंग ब्रोकरेज और अकाउन्ट खोलने के लिए ज़ीरो शुल्क
- आईडियाज़ में करें निवेशः उद्योग पर आधारित क्यूरेटेड स्टॉक पेशकश
- शब्दों की व्याख्याः फाइनेंशियल और मार्केट से जुड़े शब्दों की विस्तृत व्याख्या और विवरण
Lemonn के साथ PeepalCo ने स्टॉक ब्रोकिंग में विस्तार किया है और अपनी खुद की मैनेजिंग एवं ऑपरेशन्स टीमों के साथ अलग से बिज़नेस डिविज़न बनाएगा. देवम सरदाना Lemonn टीम के हैड होंगे तथा बिज़नेस हैड की भूमिका संभालेंगे.
सिंघल ने कहा, "देवम पहले ही दिन से Lemonn के लॉन्च के लिए सक्रिय रहे हैं, जब इस आइडिया को पेपर पर उतारा गया था. आज यह आइडिया साकार हो चुका है. मुझे विश्वास है कि Lemonn लाखों निवेशकों की पहली पसंद बन जाएगा."