पीएम मोदी कल सुबह 10 बजे देश को करेंगे संबोधित, लॉकडाउन को लेकर करेंगे बड़ा ऐलान
पीएम मोदी कल यानी मंगलवार की सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी लॉकडाउन को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं।
पीएम मोदी कल यानी मंगलवार की सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे। इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन को लेकर चर्चा की थी। संभावना है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने सबोधन में लॉकडाउन की अवधि को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं।
इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की थी। 21 दिनों के इस लॉकडाउन की अवधि कल खत्म होने को है। गौरतलब है कि लगभग सभी मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी से लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने की अपील की थी।
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 796 मामले सामने आए हैं। सोमवार दोपहर 3 बजे तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 9373 पहुँच गयी है, जबकि अब तक 1104 लोग इससे रिकवर हुए हैं।
कोरोना वायरस से महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित हुए है, जहां 2064 मामलों की पुष्टि हुई है। अकेले मुंबई में 1357 मामले पाये गए हैं।
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1154 मामले पाये गए हैं, जबकि वहाँ अब तक सिर्फ 28 लोग इससे रिकवर हुए हैं।