सरकारी खरीद पोर्टल GeM को एक साल में मिले एक लाख करोड़ रुपये के आर्डर, पीएम मोदी ने की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महज एक साल में एक लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल करने पर सरकारी खरीद पोर्टल ‘गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस’ (GeM) की तारीफ की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वित्तवर्ष 2021-22 में एक लाख करोड़ रुपये की वार्षिक खरीद अर्जित करने के लिये गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) की प्रशंसा की है। उन्होंने यह भी कहा कि GeM प्लेटफॉर्म विशेषकर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को मजबूत बनाने का काम कर रहा है तथा आर्डरों की कुल कीमत का 57 प्रतिशत इसी सेक्टर से आता है।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा, “यह जानकर प्रसन्नता हुई कि@GeM_India ने अकेले एक वर्ष में एक लाख करोड़ रुपये की कीमत के आर्डर प्राप्त किये हैं। यह पिछले वर्ष की तुलना में महत्त्वपूर्ण वृद्धि है। GeM प्लेटफॉर्म विशेषकर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को मजबूत बना रहा है तथा आर्डरों की कुल कीमत का 57 प्रतिशत इसी सेक्टर से आता है।”
आपको बता दें कि GeM को केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों एवं विभागों की तरफ से की जाने वाली वस्तुओं एवं सेवाओं की ऑनलाइन खरीद के लिए अगस्त, 2016 में शुरू किया गया था।
Edited by Ranjana Tripathi